MP News: ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में खजुराहो एयरपोर्ट को देश में 8वें स्थान पर, जबलपुर एयर पोर्ट 22वें स्थान पर
MP News: Khajuraho Airport ranked 8th in the country, Jabalpur Airport ranked 22nd in customer satisfaction survey.

आर्य समय संवाददाता भोपाल/खजुराहो। देश के एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं और उससे यात्री संतुष्ट हैं या नहीं, इस बात के सर्वे का नतीजे सामने आ गए हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की ओर से ये सर्वे किया गया था। इस सर्वे में मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट ने बाजी मारी है। एमपी में खजुराहो एयरपोर्ट ने मध्यप्रदेश के सभी घरेलू एयरपोर्ट को पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने देश में संचालित 63 हवाई अड्डों पर ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण (Customer Satisfactions Survey 2025) की रिपोर्ट जारी कर दी है। जिसमें खजुराहो एयरपोर्ट को देश में 8वां और मध्यप्रदेश में पहला स्थान मिला है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में संचालित ग्वालियर हवाई अड्डे को 10वां, भोपाल एयरपोर्ट को 15 वां और जबलपुर को 22वां स्थान प्राप्त हुआ है।
सर्वेक्षण में गग्गल (कांगडा) हवाई अड्डे ने 5.00 का उच्चतम स्कोर हासिल किया है। रूपसी हवाई अड्डे का राउंड- ।। 2024 के दौरान सर्वेक्षण किए गए 62 (पुडुचेरी को छोड़कर) एएआई हवाई अड्डों में सबसे कम स्कोर 3.06 है।सर्वेक्षण किए गए 62 (पुडुचेरी को छोड़कर) हवाई अड्डों में से, 36 हवाई अड्डों का सीएसआई 4.70 के औसत के बराबर या अधिक है। बाकी 26 हवाई अड्डों का सीएसआई औसत से कम है।