Jabalpur News: कोसमघाट में मिली लक्ष्मण की लाश, इधर कोतवाली में नाले में मिली युवक की लाश
Jabalpur News: Laxman's body was found in Kosamghat, while a young man's body was found in a drain in Kotwali

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गौर पुलिस चौकी क्षेत्र के कोसमघाट में आज सुबह एक युवक की लाश नदी में उतराती मिली। सूचना पर गौर चौकी प्रभारी टेक चंद शर्मा बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोर की मदद से लाश को पानी से बाहर निकाला गया है। प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया है कि लाश बरेला हिनौतिया भूही निवासी लक्ष्मण परस्ते की है। पुलिस ने मृतक के परिवार से संपर्क करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की विस्तृत जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इधर,कोतवाली थानांर्तगत बल्देवबाग यूनियन बैंक के सामने बने नाले में पड़ी एक युवक की लाश को पुलिस ने बरामद कर उसकी पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भिजवाया। मृतक कौन है व कहां का रहने वाला है इसकी अब तक तफ्तीश नहीं हो पाई है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग 8:30 बजे क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा पुलिस को यह सूचना दी गई कि बल्देवबाग स्थित नाले में एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को नाले से निकलवाया,पानी में पड़े होने के कारण लाश का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा सड़ चुका था। पुलिस को अनुमान है कि मृतक शराब के नशे में रहा होगा जो कि नाले में गिरने के दौरान मृत अवस्था प्राप्त हो गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत होने के असल कारण का पता लग पायेगा।