Jabalpur News: व्हीएफजे में एवीएनएल चेयरमैन कप 2024 का शुभारंभ ,5 दिनों तक चलेगा खेल महोत्सव
Jabalpur News: AVNL Chairman's Cup 2024 inaugurated in VFJ, sports festival will run for 5 days

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। वाहन निर्माणी जबलपुर (VFJ) में मंगलवार को एवीएनएल चेयरमैन कप 2024 का शुभारम्भ आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड चेन्नई के सीएमडी संजय द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश चौधरी महानिदेशक आयुध निदेशालय कोलकाता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके अलावा इस अवसर पर आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (एवीएनएल) के डायरेक्टर्स सी. रामचंद्रन एवं सत्यव्रत मुखर्जी, एस. एस. प्रसाद, सीजीएम/ऑर्डनेन्स फैक्टरी मेडक, सुकांता सरकार ईडी ओ एफ जे, एसपी डेकाटे कंट्रोलर सी क्यु ए एवं महिला कल्याण समिति व्हीएफजे की प्रेसिडेंट रचना भोला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता संजीव कुमार भोला मुख्य महाप्रबंधक व्हीएफजे ने की।
उल्लेखनीय है कि व्हीएफजे में 15 से 20 अक्टूबर 2024 तक एवीएनएल चेयरमैन कप 2024 के अंतर्गत के अंतर्गत मोटर स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स, कबड्डी तथा कांटेक्ट ब्रिज का आयोजन किया जाना है। मंगलवार को संजय द्विवेदी ने एवीएनएल चेयरमैन कप 2024 के अंतर्गत एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया।एथलेटिक्स के लिए हैवी व्हीकल फैक्टरी आवडी, इंजन फैक्टरी अवाडी, ऑर्डनेन्स फैक्ट्री मेडक, मशीन टूल एवं प्रोटोटाइप फैक्टरी अम्बरनाथ के खिलाड़ी जबलपुर आए हुए हैं| इस प्रतियोगिता में व्हीएफजे के खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
व्हीएफजे के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एवीएनएल चेयरमैन कप 2024 का भव्य शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार भोला ने संजय द्विवेदी एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।इसके उपरांत समारोह के मुख्य अतिथि संजय द्विवेदी एवं अन्य मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय द्विवेदी ने एवीएनएल फ्लैग फहराया एवं समारोह की औपचारिक शुरुआत की।
उदघाटन समारोह के दौरान कदम्ब संस्था, जबलपुर द्वारा करमा नृत्य एवं अहीर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।इसके अलावा इस अवसर पर म.प्र. के राज्य खेल मलखंभ की प्रस्तुति जबलपुर मलखंभ एशोसिएशन के कलाकारों ने दी।इसके साथ ही अंकुर विद्या मंदिर के बच्चों ने अपनी नयनाभिराम नृत्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
एवीएनएल चेयरमैन कप 2024 के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने व्हीफजे स्टेडियम में सांकेतिक दौड़ लगाया एवं सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर एवीएनएल चेयरमैन कप की “रनिंग शील्ड” एवं “ट्राफी ऑफ़ पॉवर” का प्रदर्शन भी किया गया।
ंं मोटर स्पोर्ट्स के विजेता प्रतिभागियों को इस Trophy of Power से सम्मानित किया जाएगा। जिसे विशेष रूप से T72 टैंक के इंजन के पिस्टन से तैयार किया गया है।यह ट्राफी अपने आप में विशेष है तथा अपने भीतर शक्ति, सामर्थ्य एवं अद्भुत कारीगरी समाहित किए हुए है, जोकि मोटर स्पोर्ट्स के विजेता प्रतिभागियों के लिए अप्रतिम उपहार है एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित करता है।
इसके साथ ही महाकौशल क्षेत्र में व्हीएफजे के एक महत्वपूर्ण रक्षा उत्पादन इकाई होने तथा उसकी क्षमता एवं सामर्थ्य को परिभाषित करते हुए एक स्थाई गुब्बारा आसमान में छोड़ा गया, जिसे “मार्क ऑफ़ डोमिनेंस” के रूप में प्रदर्शित किया गया| यह विशाल गुब्बारा चेयरमैन कप के समापन तक व्हीफजे मैदान में लगा रहेगा।
इस अवसर पर कमलेश कुमार/महाप्रबंधक, ए.के .राय /महाप्रबंधक, आशुतोष कुमार/महाप्रबंधक, लेफ्टिनेंट कर्नल रूपिंदर सिंह/वरिष्ठ सुरक्षाधिकारी, राहुल शर्मा/उप महाप्रबंधक, प्रणव प्रियांक/उप महाप्रबंधक, श्रीमती आस्था श्रीवास्तव/उप महाप्रबंधक, एसपी कुशवाहा/कार्यप्रबंधक, विपुल बाजपेई/कार्यप्रबंधक, शैलेन्द्र सिंह, गोलू झारिया, सुबी सैमुअल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी- कर्मचारी शामिल हुए।