Jabalpur News: फैशन शो के प्रमोशन पोस्टर में "पुलिस वर्दी" , भड़का हिन्दू टाईगर फोर्स

जबलपुर के तिलहरी स्थित एक क्लब में आज शनिवार की रात आयोजित फैशन शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

Jabalpur News: फैशन शो के प्रमोशन पोस्टर में "पुलिस वर्दी" , भड़का हिन्दू टाईगर फोर्स

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर के तिलहरी स्थित एक क्लब में आज शनिवार की रात आयोजित फैशन शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने फैशन शो के प्रमोशन पोस्टर में एक महिला पुलिस अधिकारी की तस्वीर लगे होंने पर सवाल उठाए हैं।

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर हिंदू टाइगर फोर्स ने एक शिकायत भी सौंपी है। संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि क्या पुलिस प्रशासन के किसी भी अधिकारी के पास यह अधिकार होता है कि वह किसी भी निजी कार्यक्रम में फ़ैशन शो में इवेंट में बर्दी पहनकर उसका प्रचार प्रसार कर सके या उसे प्रोत्साहित करे।

 क्या पुलिस प्रशासन के पास इतना समय है कि वह इन चीज़ों के लिए समय निकाल कर अपनी ड्यूटी भी कर लें। हिन्दू टाइगर फ़ोर्स संगठन आपसे एवं मध्य प्रदेश सरकार डॉक्टर मोहन यादव  से यह माँग करता है कि इस पर जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए। रतलाम की घटना को देखते हुए जबलपुर में भी कार्रवाई की जाए। अगर हमारे रखवाले ही यह सब काम करेंगे तो हम एवं हमारा समाज इनसे क्या सीख लेगा। सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि हिंदू टाइगर फोर्स द्वारा दी गई शिकायत पर जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी की जाएगी।