Jabalpur Cantt News: DEO और वकीलों के बीच हुई तीखी बहस, वीडियो हुआ वायरल

Jabalpur Cantt News: A heated argument broke out between DEO and lawyers, the video went viral

Jabalpur Cantt News: DEO और वकीलों के बीच हुई तीखी बहस, वीडियो हुआ वायरल

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। सोमवार की दोपहर कैंट थियेटर स्थित बंगाल नंबर- 7 में उस समय हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब मौके पर पहुंची रक्षा संपदा अधिकार (DEO) और अधिवक्ताओं के बीच तीखी बहस हो गई। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।करीब दो घंटे चले तना-तनी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

जानकारी के मुताबिक कैंट थियेटर रोड पर सर्वे नं. 114 पर बने बंगला नं. 7 जो कि ओल्ड ग्रांट पर निर्मल चंद कोचर (रहवासी) को आवंटित है। उक्त बंगले में अवैध निर्माण को लेकर शिकायत मिलने पर सोमवार को कैंट बोर्ड और रक्षा संपदा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान खुद DEO नेहा गुप्ता भी मौजूद थीं। 

बताया जाता है कि बंगले के निरीक्षण के दौरान DEO को क्षतिग्रस्त छप्पर में लोहा का शेड डाले जाने पर आपत्ति हुई। उन्होंने ने कहां कि लोहे का शेड बिना वैधानिक अनुमति के डाला जा रहा है। कोचर परिवार के सदस्यों व उनके वकीलों का कहना था कि वो छत की केवल मरम्मत कर रहे हैं। क्योंकि बरसात का मौसम आने वाला है। लेकिन महिला अधिकारी इस बात पर अडिग हो गई कि छत में लगाए गए लोहे के फ्रेम को तोड़ा जाए।

 इसी बात को लेकर दोनों पक्षों की ओर से बहस होने लगी। कोचर परिवार का कहना था कि अगर छत तोड़ना तो उसका भी लिखित आदेश तो जारी किया जाए। लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था। चुंकि उक्त बंगले को लेकर एक मामला एमपी हाईकोर्ट में लंबित चल रहा है।

 लिहाजा दोनों पक्ष अपनी तरफ से कोई भी गलती करने से बचे रहें थे। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। ऐसा बताया जा रहा है कि कोचर परिवार ने कैंट थाना में आज हुए घटनाक्रम को लेकर एक एफआईआर भी दर्ज कराई है।

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DJ191DrBIQv/?igsh=N2Z2dTgwa21uZDc4