Narsinghpur News: जिला अस्पताल में दिनदहाड़े नर्सिंग छात्रा की हत्या
Narsinghpur News: Nursing student murdered in broad daylight in district hospital

आर्य समय संवाददाता जबलपुर/नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में शुक्रवार को भरी दोपहरी एक युवक ने नर्सिंग छात्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि वह ट्रेनिंग के लिए अस्पताल पहुंची थी। इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक काली शर्ट पहने युवक ने पहले उसे पीटा। इसके बाद चाकू से कई वार किए। घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे की है।
छात्रा की पहचान सांकल रोड स्थित पटेल वार्ड गली में रहने वाले हीरालाल चौधरी की बेटी संध्या चौधरी (18) के रूप में हुई है। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
नर्सिंग ऑफिसर ने रोका तो उसे भी धमकाया अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर नलिन भी उस वक्त वहीं मौजूद थे। नलिन ने बताया कि काले रंग की शर्ट पहने एक युवक आया था। आते ही वह कुर्सी पर बैठी लड़की के पीटने लगा।
मैंने उसे रोकने की कोशिश की और मना किया, तो उसने मुझे भी धमकी दी। कहा कि बीच में मत बोलो नहीं तो तुम्हें भी मार दूंगा। मैं थोड़ा पलटा ही था कि काले रंग के चाकू से लड़की पर हमला कर दिया। इसके बाद वह भाग गया।