Jabalpur News: कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक रवि बहादुर सिंह बोले; कार्यकर्ता के मन की आवाज राहुल गांधी तक पहुंचेगी

Jabalpur News: Congress's central observer Ravi Bahadur Singh said; The voice of the workers will reach Rahul Gandhi

Jabalpur News: कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक रवि बहादुर सिंह बोले; कार्यकर्ता के मन की आवाज राहुल गांधी तक पहुंचेगी

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। संगठन सृजन अभियान अंतर्गत जिला ग्रामीण के ब्लॉक में बैठक और रायशुमारी के बाद आज केंद्रीय पर्यवेक्षक रवि बहादुर सिंह ने पत्रकारों से चर्चा की। जिला प्रभारी विधायक रजनीश सिंह, राजेंद्र मिश्रा आदि की उपस्थिति में रवि बहादुर सिंह ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो कि सम्वाद पर विश्वास रखती है। इसलिए राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। विगत दिनों जबलपुर ग्रामीण में की गई रायशुमारी और सम्वाद कार्यकर्ताओं के मन से निकली आवाज है जिसे राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष हम पहुंचा रहे हैं।

इसीलिए जो डाटा इस दौरान हमने संग्रहित किया है इसके माध्यम से शोषित, वंचित, उपेक्षित वर्ग की आवाज हम राहुल गांधीजी तक पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्ष 2008 के बाद हमारी सरकार नहीं रहने के बाद हमारे कार्यकर्ता खाली नहीं रहें इस पर हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व का फोकस हुआ इसलिए संगठन सृजन अभियान के माध्यम से निर्धारित गाइडलाइन के तहत यह कवायद की गई है।

 ्कांग्रेस नेताओं ने इसके लिए राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद देते हुए कहा कि अतिशीघ्र अब आपको इसका सकारात्मक असर फील्ड पर दिखाई पड़ेगा। कांग्रेसियों का लगा रहा जमावड़ा पत्रकारवार्ता से पहले सर्किट हाउस नम्बर दो में रवि बहादुर सिंह से मिलने कांग्रेसियों का तांता लगा रहा। 

खबर से सम्बंधित वीडियो - https://youtu.be/mggS9VuQdjs