Jabalpur News:जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन को उमड़ा भक्तो का जन सैलाब
Jabalpur News: A huge crowd of devotees gathered to see the Lord Jagannath, the Lord of the world

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने बड़े भाई बलभद्र, बहिन देवी सुभद्रा के साथ भक्तो को दर्शन देने रथ पर सवार होकर निकले और अपनी मौसी के घर पहुंचे साहू समाज जबलपुर के तत्वाधान में 136 वें वर्ष रथयात्रा निकाली गई।
वात्री साहू समाज जबलपुर द्वारा संचालित श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट लॉर्डगंज के तत्वाधान में साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक स्थित मंदिर से प्रारंभ हुई रथयात्रा चरहाई, बड़े महावीर मंदिर, बड़ा फुहारा, सराफा , कोतवाली, मिलोनिगंज, हनुमानताल होते हुए बड़ी खेरमाई मंदिर पहुंची जहां सिंहवाहिनी मंदिर में अपनी मौसी के घर भगवान विश्राम करने रुकेंगे।
भगवान 12 दिनो तक अपनी मौसी के घर में रहेंगे और गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान की वापसी रथयात्रा निकाली जाएगी और भगवान अपने मंदिर में विराजित होंगे। रथयात्रा में भगवान के रथ के साथ ही अंतराष्ट्रीय श्याम बैंड, धमाल पार्टी के साथ नंदी पर सवार भगवान शंकर पार्वती नंदी के साथ भगवान विभिन्न स्वरूप की झांकी आकर्षण का केंद्र थी।
भगवान को मीठे भात का भोग लगाया गया और रथयात्रा के दौरान इसका वितरण भक्तो को किया गया। रथयात्रा में सांसद आशीष दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, विधायक अभिलाष पांडे, पूर्व महापौर प्रभात साहू, समरसता सेवा संगठन अध्यक्ष संदीप जैन, धीरज पटेरिया, पंकज दुबे, रजनीश यादव, चौधरी मुकेश साहू, साहू समाज के मुखिया राजेन्द्र साहू, अमरीश मिश्रा, राधेश्याम साहू, रविशंकर साहू, हरीश साहू, राजेश साहू, राकेश साहू, नरेंद्र साहू, कोठिया राकेश साहू, सुरेश साहू, कोठिया राजेंद्र साहू, पप्पी साहू, दीपक साहू, श्रीकांत साहू, जयप्रकाश साहू, विशाल साहू, राजू साहू, निशांत साहू, संजय साहू, आकाश साहू, कृष्णकांत साहू, के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं मातृ शक्ति शामिल हुई।
देखिए वीडियो