Jabalpur News: इंद्राना में छत पर चढ़ा तेंदुआ, लगातार मूमेंट से गांव में दहशत

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। इंद्राना गांव और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो सप्ताह से तेंदुओं की लगातार मौजूदगी ने लोगों में भय का वातावरण बना दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, तीन से चार तेंदुओं का झुंड अक्सर गांव की सीमा और खेतों के पास देखा जा रहा है। शाम होते ही लोग घरों में सिमट जाते हैं, जबकि पशुपालक अपने मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार सतर्कता बरत रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए जंगल से निकलकर मवेशियों का शिकार करते हैं और फिर वापस भाग जाते हैं। कई बार बकरियों और कुत्तों पर भी हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ लोगों ने बताया कि कभी तेंदुआ घरों की छतों पर दिखाई देता है, तो कभी मंदिर के पास घूमता नजर आता है।

वन विभाग के अनुसार, इंद्राना सहित सिहोरा, कटंगी, नयागांव और खमरिया क्षेत्रों में तेंदुओं की गतिविधि बढ़ी है। हालांकि अभी तक इंसानों पर किसी हमले की घटना नहीं हुई है, लेकिन विभाग ने अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी है।