Jabalpur News: ठगों ने होटल कर्मचारी को अश्लील वीडियो क्लिप भेजकर डिजिटल तरीके से गिरफ्तार किया था, जांच में खुलासा हुआ

Jabalpur News: Thugs had digital arrested the hotel employee by sending obscene video clip, investigation revealed

Jabalpur News: ठगों ने होटल कर्मचारी को अश्लील वीडियो क्लिप भेजकर डिजिटल तरीके से गिरफ्तार किया था, जांच में खुलासा हुआ

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोरखपुर थानाक्षेत्र में रहकर होटल में काम कर रहे नेपाल के युवक सुभाष लगुन ने डिजिटल आरेस्ट होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मर्ग जांच में इस बात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि नेपाल से यहां रोजगार के लिए आए 19 वर्षीय सुभाष लगुन के पास 5 अगस्त की रात अननोल मोबाइल नंबर से कॉल आया, जिसने दूसरे नंबर से उसके मोबाइल पर एक अश्लील क्लिप वाट्सएप करते हुए रुपयों की मांग की। इस डिजिटल आरेस्ट से सुभाष इतना डर गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुभाष का मोबाइल चेक किया तो पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने उन दोनों मोबाइल नंबर धारकों की पतासाजी में जुटी है।