Jabalpur News: नशे में धुत्त युवक ने ऐसा मचाया कोहराम की पुलिस भी नहीं कर पायी काबू, वीडियो वायरल

Jabalpur News: Drunk youth created such chaos that even police could not control it, video goes viral

Jabalpur News: नशे में धुत्त युवक ने ऐसा मचाया कोहराम की पुलिस भी नहीं कर पायी काबू, वीडियो वायरल

आर्य समय  संवाददाता,जबलपुर। मदन महल थाना के पास स्टेशन रोड पर सुबह-सुबह शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने पत्थर चलाना शुरु कर दिए। आवाज सुनकर आसपास के लोगों के साथ पुलिस भी पहुंच गई लेकिन उसके हाथ में पत्थर देखकर कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था, जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

जिन लोगों की कारें सड़क पर खड़ी थी, सबसे ज्यादा सांसे उनकी ऊपर-नीचे हो रही थी, उन्हें यह भय सता रहा था कि कहीं  पत्थर से उनकी कार का कांच न फूट जाए। हालाकि एक पुलिस कांस्टेबल और कुछ लोग हिम्मत करके उसके पास गए और उसे पकड़ लिया।


पत्थरबाजी के कारण थोड़ी देर के लिए मार्ग के दोनों तरफ का यातायात भी बाधित रहा। कुछ लोगों ने शराबी की हरकतों का वीडियो भी मोबाइल में कैद किया, जो कि अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।