Jabalpur News: शुक्रवार को 1.21 मीटर की औसत ऊंचाई तक बरगी बांध के 7 गेटों को खोला जाएगा
Jabalpur News: 7 gates of Bargi Dam will be opened to an average height of 1.21 meters on Friday

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने शुक्रवार 25 जुलाई को सुबह 11 बजे इससे वर्षा जल निकासी की मात्रा 10 हजार 595 क्यूसेक से बढ़ाकर 40 हजार 259 क्यूसेक की जायेगी। इसके लिये बांध के आधा-आधा मीटर की औसत ऊंचाई तक खुले पाँच जलद्वारों के स्थान पर 1.21 मीटर की औसत ऊंचाई तक सात जल द्वारों को खोला जायेगा।
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध राजेश सिंह गौंड के अनुसार बरगी बांध के ऊपरी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण गुरुवार 24 जुलाई की रात 8 बजे इसका जल स्तर 419 मीटर रिकार्ड किया गया था और इस समय बांध में 36 हजार 868 क्यूसेक वर्षा जल प्रवेश कर रहा था।
बांध से जल निकासी की मात्रा बढाये जाने से निचले क्षेत्र में नर्मदा नदी के वर्तमान जल स्तर में 2 से 3 फुट की वृद्धि हो सकती है। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा नदी के घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है।
ज्ञात हो कि बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है। बांध के ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक इसका जलस्तर 417.50 मीटर रखा जाना प्रस्तावित है।