Jabalpur News: रांझी के युवा व्यवसाई की हत्या का खुलासा, होटल की महिला इवेंट मैनेजर सहित 3 गिरफ्तार

Jabalpur News: Murder of young businessman of Ranjhi revealed, 3 arrested including female event manager of hotel

Jabalpur News: रांझी के युवा व्यवसाई की हत्या का खुलासा, होटल की महिला इवेंट मैनेजर सहित 3 गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र की सगड़ा झपनी नहर में संदिग्ध परीस्थितियों में मिली रेत ठेकेदार की लाश मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि किसी अज्ञात ने हत्या करने के बाद अपराध छिपाने के लिए लाश को नहर में फेक दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटना स्थल का निरीक्षण सहित परिजनों के प्राथमिक बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल करते हुए हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक रेत कारोबार के साथ 2 हाईवा (ट्रक) की खरीदी में हुए घाटा और हिसाब के विवाद के चलते 2 युवकों सहित एक महिला ने मिलकर नितेश की हत्या कर लाश को नहर में फेंक दिया था। बताया जाता है कि होटल पसरीचा की इवेंट मैनेजर मीनाक्षी कपूर, पार्टनर रमनदीप और तोकीर नाम व्यक्ति ने सुनियोजित तरीके से पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने गहन जांच और मोबाइल कॉल डिटेल्स की छानबीन के आधार पर पता लगाया कि होटल पसरीचा की इवेंट मैनेजर मीनाक्षी कपूर, उसके पार्टनर रमनदीप सिंह मारवाहा निवासी मस्ताना चौक रांझी और तौकीर खान निवासी आनंद नगर अधारताल ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी।

क्या थी हत्या की वजह -

पूछताछ पर पाया गया कि रमनदीप एवं नितेश विश्वकर्मा दोस्त थे। दोनों ने मिलकर कंपनी बनाई और उक्त कंपनी के द्वारा दो पुराने सेकंड हैंड हाईवा खरीदे गए थे। वर्ष 2024 में हाईवा खरीदने के बाद पिछले कुछ महीनों से हाईवा बंद थे। जिनकी काफी किश्त आ रही थी और पूरी पूरी किश्त रमनदीप ही चुका रहा था। नितेश कोई भी सहयोग नहीं कर रहा था। लगभग 10 से 20 लाख रुपए का हिसाब बाकी था। रमनदीप ने नितेश से बोला कि उक्त पैसे चुका दो और हिसाब कर लो किंतु नितेश ने मना कर दिया। जिससे दोनों के बीच मनमुटाव और बहस हो गई।

फिर बनाया प्लान-

धीरे-धीरे मनमुटाव और बढ़ते गया और फिर रमनदीप ने नितेश की हत्या करने का प्लान बनाया। इसके लिए अपनी महिला मित्र मीनाक्षी कपूर और अपने ड्रायवर तौकीर के साथ मिलकर योजना बनाई कि मीनाक्षी कपूर नितेश से नजदीकी बढ़ायेगी। फिर नीतेश को घूमने के लिए बरगी डैम के पास कैनाल में ले जाएगी और वहां पर शराब पिलायेगी और जब नितेश शराब के नशे में हो जाएगा तब ड्राइवर तौकीर को भेज कर नीतेश को मरवा के नहर में डलवा देंगे ।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम 

योजना के मुताबिक दिनाक 24 अगस्त की रात्रि लगभग 10-30 बजे मीनाक्षी कपूर जो कि होटल पसरीचा में इवेंट मैनेजर है ने व्हाट्सएप कॉल कर नितेश विश्वकर्मा को पसरीचा बुलायी, नितेश विश्वकर्मा मीनाक्षी को घूमने के लिए बरगी डैम ले गया, मीनाक्षी पहले से अपने साथ एक शराब की बोतल जो कि रमनदीप ने मीनाक्षी को उपलब्ध कर। बरगी डैम कैनाल के किनारे मीनाक्षी ने अपनी बातों में उलझा कर नितेश को काफी शराब पीला दी और तौकीर को लाइक लोकेशन भेज कर बुलाया। रमनदीप का ड्राइवर तौकीर बुलेरो कैंपर गाडी से नहर किनारे पहुँचा और मीनाक्षी का इशारा पाकर तौकीर ने अपने बोलेरो कैंपर में रखी हुई राड से नीतेश के सिर पर पीछे से वार किया, जब नीतेश बेहोश हो गया तो मीनाक्षी कपूर और तौकीर ने मिलकर नीतेश को नहर में फेंक दिया। तथा नीचे जमीन पर रखी शराब की बोतल इनोवा कार में रख दिया और नितेश के दो मोबाइल और कार की चाबी वही नहर में फेंक दिया। ताकि यह लगे कि नितेश शराब के नशे में खुद ही नहर में गिर गया।

नितेश विश्वकर्मा की कार वहीं पर छोड़कर तौकीर ने मीनाक्षी को बोलेरो कैंपर गार्ड से बरगी टोल प्लाजा के पास छोड़ दिया, बरनी टोल प्लाजा के पास रमन दीप मीनाक्षी को लेने आया और मीनाक्षी क उसकी मौसी के घर यादव कॉलोनी में छोड़ दिया था।

रमनदीप द्वारा इस कार्य के लिए तौकीर और मीनाक्षी को 50-50 हजार रुपए दिए गए थे। तीनों की निशादेही पर घटना में उपयोग किए गए 4 मोबाइल, राड एवं बोलेरो कैंपर तथा हत्या हेतु दिये 50-5-हजार रूपयों में से तौकीर से 10 हजार रूपये एवं मीनाक्षी से 30 हजार रूप्ये जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।

खबर से संबंधित वीडियो -

https://youtu.be/zqEBx4POoRM?si=RbB2iu8ssELC4Kd7

उल्लेखनीय है कि थाना रांझी में सुधीर कुमार विश्वकर्मा निवासी संजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी निर्मला विश्वकर्मा और बेटे नितेश विश्वकर्मा 25 वर्ष के साथ रहता है। बेटा नितेश विश्वकर्मा ठेकेदारी का काम करता है।

24 अगस्त की रात 8:30 बजे हम सभी लोग घर में थे, तभी नितेश के पास किसी का फोन आया। नितेश हम लोगों को बिना बताए घर से इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 7482 लेकर चला गया। 

नितेश अक्सर घर से काम के सिलसिले से बाहर ही रहता था, इसलिये हम लोगों ने संपर्क करने का प्रयास नहीं किया। मौके पर मिले घसीटने व खून के निशान दर्ज गुमशुदगी की जांच दौरान पुलिस को पता चला कि एक अज्ञात लाश सगड़ा केनाल पुल के नीचे पानी के बीच कचरे में फसी है।

बरगी पुलिस ने लाश निकाली। शव की शिनाख्त पिता सुधीर कुमार विश्वकर्मा द्वारा अपने बेटे नितेश कुमार विश्वकर्मा के रूप में की गई थी। प्राथमिक जांच में मृतक नितेश के सिर में चोट के निशान तथा घटनास्थल के पास खून, घसीटने के निशान तथा घड़ी मिलना पाया गया था। बरगी नगर पुलिस चौकी में मर्ग कायम किया गया था।