Jabalpur News: भाजपा मुस्लिम नेताओं ने बांटी मिठाई, बोले मुसलामानों का मुस्तक़बिल सुधारेगा वक्फ बिल
Jabalpur News: BJP Muslim leaders distributed sweets, said Waqf bill will improve the future of Muslims

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत के आधार पर मुहर लग गई है। इस बीच बिल को लेकर मुस्लिम समाज की नाराज़गी दूर करने भाजपा के मुस्लिम नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। आज जबलपुर के ओमती चौक पर भाजपा नेताओं ने समाज के लोगों के बीच मिठाईयां बांटकर वक्फ संशोधन बिल की खूबियां बताई।
भाजपा नेता जमा खान ने बताया कि ओमती चौक में मुस्लिम समाज सेंकड़ों धर्मावलंबियों द्वारा वक्फ बिल के स्वागत में मिष्ठान वितरण किया गया एवं खुशियां मनाई गई। बिल को राष्ट्रहित में बताते हुए सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एसके मुद्दीन ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुसलामानों की दशा और दिशा बदलेगा। निश्चित रूप से मुस्लिम समुदाय के उत्थान में इसका अहम किरदार होगा।
इस मौके पर जमा खान ने बताया कि मुसलामानों का मुस्तक़बिल सुधारेगा वक्फ बिल एवं 70 सालों से विपक्षी दल के चंद लोग वक्फ की सम्पत्तियों में बैठकर लाभ अर्जित कर रहे थे। वो सारी चीजें गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों की मदद के लिए थी ना कि नेताओं और उनके रिश्तेदारों के लिए थी।
देश के अंदर 9 लाख एकड़ से अधिक वक्फ संपत्तियां होने के बावजूद भी मुसलमान सड़कों पर व्यवसाय करने को मजबूर है। इसकी जिम्मेदार 70 साल से देश में राज करने वाली पार्टी है। जो कि वक्फ बिल पर मुस्लिम समाज को गुमराह कर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयत्न कर रही है जो कि गलत है।
इस दौरान एस के मुद्दीन, ज़मा खान, उवैस अंसारी, कमर अली, तनवीर कोटी, नसीम बैग,मोईन खान, मुजम्मिल अली, अन्नू अनवर, राशिद अली, ज़फर खान, ज़ीशान अंसारी, सहज़ाद शाह, ताज्जुद्दीन अंसारी,सलमान खान, माहिर अंसारी, महफूज़ अंसारी, अब्दुल रहमान, ज़ुबैर रईन, अरशद खान, हसीब खान, मुज्जू अंसारी,अफसार अंसारी, समसुल हसन, अमीर आज़ाद, गुलाम रसूल, आसिफ अन्थोनी, मिर्जा उवैस रजा आदि मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।