Jabalpur News: मशीन जप्त करने गए वन विभाग के अमले पर हमला,सेटिंग से चल रही थी अवैध आरा मशीन, लाखों की सागौन बरामद

वन परिक्षेत्र सिहोरा अंर्तगत मझौली में अवैध आरा मशीन जप्ती के लिए गई वन विभाग के उड़न दस्ता पर संचालक ने हमला कर दिया।

Jabalpur News: मशीन जप्त करने गए वन विभाग के अमले पर हमला,सेटिंग से चल रही थी अवैध आरा मशीन, लाखों की सागौन बरामद

आर्य समय  संवाददाता,जबलपुर। वन परिक्षेत्र सिहोरा अंर्तगत मझौली में अवैध आरा मशीन जप्ती के लिए गई वन विभाग के उड़न दस्ता पर संचालक ने हमला कर दिया। हमले में रेंजर को चोटे भी आयी हैं। दरअसल, वन मंडल अधिकारी जबलपुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मझौली के वार्ड क्रमांक 12 में अवैध रूप से आरा मशीन संचालित हो रही है। जहां लंबे समय से वन क्षेत्रों से चोरी छिपे आने वाली सागौन व अन्य बेशकीमती इमारती लकड़ियों की चिराई की जाती है। 

जिसके बाद वन मंडल के उड़न दस्ते को सीधे छापामार कार्यवाही के निर्देश दिए गए। शुक्रवार की रात जब टीम मौके पर पहुंची तो आरा मशीन में लाखों की सागौन काटी जा रही थी। टीम ने रात में लकड़ी तो जप्त कर ली, लेकिन मशीन जप्त की कार्रवाई को आज शनिवार को अंजाम देने अमला फिर मौके पर पहुंचा था।

 मझौली वार्ड क्रमांक 12 भाटिया मोहल्ला में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन के मामले में यह बात भी उजागर हुई है कि पूरा खेल स्थानीय वन विभाग के अमले के साथ सेंटिग से चल रहा था। शुक्रवार की रात ही मौके पर करीब तीन लाख से ज्यादा की सागौन पायी गई। वहीं छापामार कार्रवाई संचालक के द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किय्ए जा सके।  कार्यवाही से बौखलाए मशीन संचालक गिरीश विश्वकर्मा ने अधिकारियों के सामने पोल खोलते हुए बताया कि उसके पास जो भी लकड़ी है उसे वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा ही उपलब्ध कराई जाती है। बेचने के बाद राशि का बंटवारा कर लिया जाता है। लेकिन सीधे डीएफओ ऋषि मिश्रा द्वारा भेजी गए अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रखी। इससे नाराज मशीन संचालक द्वारा वन विभाग के अधिकारी जगन्नाथ पटेल पर हमला कर दिया।

वन मंडल अधिकारी ऋषि कुमार मिश्रा ने बताया कि मझौली में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पर जबलपुर से भेजे गए उड़न दस्ता ने छापामारा है। मौके से बड़ी मात्रा में सागौन बरामद की गई है। आज शनिवार की सुबह जब टीम आरा मशीन जप्ती के लिए गई थी। तब संचालक ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया। जिसकी एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=_oTOms7VRBI