Jabalpur News: ऑटो पार्ट्स दुकान में देर रात लगी भीषण आग, 14 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख

शहपुरा पंजाब नेशनल बैंक के बाजू से स्थित मोटर मैकेनिक ऑटो पार्ट्स की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई।

Jabalpur News: ऑटो पार्ट्स दुकान में देर रात लगी भीषण आग, 14 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख

आर्य समय  संवाददाता, जबलपुर। शहपुरा पंजाब नेशनल बैंक के बाजू से स्थित मोटर मैकेनिक टो पार्ट्स की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के क्षेत्र में करीब डेढ घंटे तक अफरातफरी मची रही। दुकानदारों सहित आसपास के लोगों ने आग बुझाने के हरसंभव प्रयास किए, लेकिन सब नाकाफी साबित हुए। दमकल वाहन पहुंचने के बाद फायर अमले ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। आग में दुकानदार का करीब 13 से 14 लाख रुपए का नुकसान होने की बात सामने आ रही है। बताया जाता है कि रूपेश मैकेनिक दुकान में सर्वसिंग के लिए आ 4 बाइक भी पूरी तरह जल गई है।  

दुकान संचालक रूपेश ताम्रकार निवासी शहपुरा ने बताया कि वह रात करीब 8 बजे में दुकान बंद करके अपने घर पर चला गया था। खाना खाने के बाद बेहरू माता मंदिर टहलने गया था। रात 9 बजे किसी का फोन आया और उसने बताया कि दुकान से बहुत धुआ निकल रहा है। मौके पर पहुंचकर दुकान की शटर खोली तो भयानक आग पूरी दुकान के अंदर फेल गई थी। शटर खोलने में मेरे हाथ भी जल गए हैं। चंद पल में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान में रखा ऑटो पार्ट्स का सामान जैसे ऑयल, टायर इलेक्ट्रिक सामान के साथ 4 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। दुकानदार के अनुसार मोटर पार्ट्स, टायर, ट्युब, मोबिल, ब्रेक ऑयल, ग्रीस, बैटरी और साइकिल के पार्ट्स सहित आवश्यक कागज और कुछ नगदी भी जलकर राख हो गई।

दुकान में ज्वलनशीन पदार्थ, तेजी से फैली आग

 बताया जाता है कि दुकान में ईधन के साथ अन्य ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग देखते ही देखते भयावह हो गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का काम जब शुरू किया, तब तक 80% से अधिक दुकान जल चुकी थी। आगजनी में किसी भी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन दुकान और उसके बाजू वाली दुकान का सामान जल गया। प्राथमिक जांच के बाद शार्ट -सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=6a7Xz1xdxUA