Jabalpur News:भेड़ाघाट के ग्राम खैरी में पत्थर पटक युवक की हत्या, झाड़ियों में फेंकी लाश

Jabalpur News: A youth was killed by throwing stones in village Khairi of Bhedaghat, the body was thrown in the bushes

Jabalpur News:भेड़ाघाट के ग्राम खैरी में पत्थर पटक युवक की हत्या, झाड़ियों में फेंकी लाश

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में देर रात एक युवक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के रहने वाले लोगों ने डायल-100 में कॉल कर पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही रात करीब साढे 3 बजे मौक पर पहुंची पुलिस को नाला के पास एक युवक मिला। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात कहते हुए पुलिस को बताया कि श्याम की लाश झाड़ियों के पीछे पड़ी है। पुलिस ने खून से लथपथ लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अपराध दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। भेड़ाघाट पुलिस के मुताबिक रात करीब 3 बजे ग्राम खैरी से डायल-100 में कॉल आया कि नाला के पास कोई चीख-चिल्ला रहा है। सूचना पर पुलिस पहुंची, तो नाला के पास एक युवक मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम रितिक शर्मा निवासी सहजपुर बड़खेरा बताया। रितिक शर्मा ने कहा कि वह श्याम सुंदर सोनी निवासी हीरापुर बंधा के साथ यहां आया था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। श्याम सुंदर के विरोध और गालीगलौज करने पर उसने पत्थर पटककर उसकी हत्या कर लाश को झाड़ियों के पीछे छिपा दी है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने श्याम सुंदर की लाश बरामद की है। मृतक के चेहरे आंख,नाक, कान और सिर पर चोट के निशान हैं।