Jabalpur News: पुलिस को देख धोखाधड़ी का आरोपी जा घुसा बाथरूम में, घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा
मंगलवार को सिविल लाइन थाना अंतर्गत क्षेत्र स्थित एक होटल में छुपे वारंटी को पकड़ने के लिए दो जिलों की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मंगलवार को सिविल लाइन थाना अंतर्गत क्षेत्र स्थित एक होटल में छुपे वारंटी को पकड़ने के लिए दो जिलों की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल, आरोपी पुलिस से बचने के लिए होटल के बाथरूम में छुप गया था। बाहर पुलिस काफी देर तक आरोपी से दरवाजा खुलवाने के लिए तरह तरह के प्रयास करती रही। अंदर आरोपी दरवाजा खोलने को तैयार ही नहीं था। बताया जाता है कि आरोपी दो दिनों से होटल में छुपा हुआ था। युवक पर धोखाधड़ी का आरोप है जिसको लेकर कोर्ट से जारी स्थाई वांरट के साथ मंडला पुलिस उसे गिरफ्तार करने जबलपुर पहुंची थी।
एएसपी सोनाली सक्सेना ने बताया कि मंडला पुलिस को युवक के जबलपुर सिविल लाइन स्थित एक होटल में छुपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद मंडला पुलिस ने जबलपुर पुलिस के सहयोग से होटल में छापा मारा। मंडला जिले के टिमरी गांव का रहने वाला एजाज अहमद जो कई धोखाधड़ी के मामलों में आरोपी है दो दिन से होटल में छिपा हुआ था। जब मंडला और जबलपुर की पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने भागने की कोशिश की और खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। घंटों तक पुलिस के समझाने और धमकाने के बावजूद भी वह बाथरूम से बाहर नहीं निकला। किसी तरह पुलिस ने उसे बाहर निकाला और मंडला पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
इधर,गिरफ्तारी के बाद एजाज ने दावा किया कि वह एक आईएएस अधिकारी है और उसके 10 लाख रुपये होटल से चोरी हो गए हैं।