Jabalpur News: प्रदेश में दलित, महिला उत्पीड़न, बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन
प्रदेश में दलित, महिला उत्पीड़न, बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा, भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सभी जिला

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। प्रदेश में दलित, महिला उत्पीड़न, बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा, भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सभी जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर कांग्रेस के नेता आज धरना दे रहे हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के नेतृत्व में यह धरना आयोजित किया गया है। इसमें विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसदों सहित तमाम पदाधिकारी और नेता शामिल हो रहे हैं। धरने के बाद हर ब्लॉक में कांग्रेस के नेता गण राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
इसी क्रम में जबलपुर के रांझी - खमरिया में ब्लाक स्तर पर धरना आयोजित हुआ। जिसमें कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, पूर्व केंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में हुए घोटालों, भ्रष्टाचार, किसान विरोधी नीतियों और बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं, बालिकाओं के साथ दुराचार, अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार आदि मुद्दों पर अंकुश लगाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है। वहीं किसानों की मांगों को भी इस धरने में कांग्रेस उठाया गया।
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में खाद बीज की कमी से किसानों की फसले खासतौर पर सोयाबीन, उड़द, धान एवं अन्य दलहन खराब होने के कारण किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी के दौर से गुजर रहा हैं।
कांग्रेस नेता अभिषेक चौकसे चिंटू ने कहा कि सरकार किसानों को उनकी फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव में आज भी खरीद रही है। किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिए गए है, बिलों को जमा न करने पर उनके मीटर काटने से लेकर उनकी मोटर पम्प जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में खस्ता हाल सड़के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।