Jabalpur News: महाकौशल, श्रीधाम एक्सप्रेस 5 सितंबर से 12 दिनों के लिए निरस्त
दिल्ली के निकट पलवल स्टेशन पर रेलवे ट्रैक में किये जाने वाले सुधार कार्य के चलते रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर से प्रारंभ होने वाली महाकौशल

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर । दिल्ली के निकट पलवल स्टेशन पर रेलवे ट्रैक में किये जाने वाले सुधार कार्य के चलते रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर से प्रारंभ होने वाली महाकौशल, श्रीधाम एक्सप्रेस सहित अनेक रेलगाड़ियों को निरस्त/आंशिक निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत ये दोनों ट्रेन 5 सितंबर से 16 सितम्बर तक 12 दिन निरस्त रहेगी।उत्तर रेलवे में पलवल स्टेशन से न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी के कारण पलवल स्टेशन पर ट्रैक के नान इंटरलाकिंग ( एनआई) और प्री-एनआई का कार्य करके रेलवे द्वारा इस रेल मार्ग पर ट्रेनों को द्रुत गति से सुरक्षित संचालन की योजना है।
निरस्त रेलगाड़ियाँ :-
1) गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर – हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 05 सितम्बर से 16 सितम्बर 2024 तक निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन – जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 06 सितम्बर से 17 सितम्बर 2024 तक निरस्त रहेगी।
आंशिक निरस्त रेलगाड़ी :-
1) गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर – हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 05 सितम्बर से 16 सितम्बर 2024 तक हजरत निजामुद्दीन के बजाय आगरा कैंट तक ही चलेगी अर्थात मथुरा से हजरत निजामुद्दीन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन – जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 06 सितम्बर से 17 सितम्बर 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन हजरत निजामुद्दीन के बजाय आगरा कैंट से प्रारम्भ होगी अर्थात हजरत निजामुद्दीन से मथुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
रेलगाड़ियां जो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी :-
1) दिनांक 29 अगस्त से 05 सितम्बर 2024 को हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन – जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को वाया गाजियाबाद- मितावली- आगरा कैंट होकर जाएगी।
2) दिनांक 10 सितंबर एवं 17 सितम्बर 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर –श्री माता वैष्णो देवी कटरा वीकली एक्सप्रेस को वाया मथुरा – अलवर – रेवारी – अस्थल बोहार-रोहतक से होकर जाएगी।
3) दिनांक 28 अगस्त, 04 सितंबर, 11 सितम्बर 2024 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11450 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर वीकली एक्सप्रेस को वाया रोहतक– अस्थल बोहार – रेवारी– अलवर- मथुरा से होकर जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।