Jabalpur News: रज्जाक गैंग का इनामी गुर्गा महेश गिरफ्तार

Jabalpur News: Razzaq gang's rewardee Mahesh arrested

Jabalpur News: रज्जाक गैंग का इनामी गुर्गा महेश गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पुलिस ने अब्दुल रज्जाक गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। थाना ओमती के अपराध क्रमांक 101/2024 में फरार चल रहा महेश पटेल पिता मनोहर पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी बिलपुरा रांझी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। आरोपी पर पहले 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया था।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर केन्द्रीय जेल भेजा गया। महेश पटेल पर थाना ओमती में दर्ज अपराध क्रमांक 101/2024 में धारा 147, 148, 149, 150, 458, 323, 324, 506, 327, 363, 365, 384, 386, 420, 395, 120 बी भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

अब्दुल रज्जाक गैंग पर लगातार प्रहार जबलपुर पुलिस ने बीते एक महीने में अब्दुल रज्जाक गैंग के कई बड़े सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 10 जुलाई 2025 को हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के 4 सहयोगी सरफराज, मोह. महमूद, अजहर और मोह. सज्जाद को गिरफ्तार कर उनके पास से BMW, Mercedes कार, पिस्टल और कारतूस जब्त किए गए।

25 जुलाई 2025 को 18 हजार के इनामी दिलीप चौधरी को पकड़ा गया। 31 जुलाई 2025 को 15 हजार के इनामी रविन्द्र पटेल और 25 हजार के इनामी शाहिद अली उर्फ वालिया को गिरफ्तार किया गया। 5 अगस्त 2025 को 10 हजार के इनामी मोहम्मद जमील को पकड़ा गया। 8 अगस्त 2025 को गैंग के 40 हजार के इनामी शेखू उर्फ अब्दुल सईद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।