MP News: Jabalpur लोकायुक्त की टीम ने भोपाल में बड़े बाबू को रिश्वत लेते दबोचा
MP News: Jabalpur Lokayukta team caught a senior clerk taking bribe in Bhopal

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सोमवार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए भोपाल में पदस्थ अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक ग्रेड-1 (बड़े बाबू) जीवन लाल बरार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।आरोपी बड़े बाबू ने जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी जांच की रिपोर्ट को दबाने के एवज में 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा निवासी आवेदिका उषा दाभीरकर का जाति प्रमाण पत्र भोपाल स्थित राजीव गांधी भवन में जांचाधीन था। आरोपी जीवन लाल बरार ने रिपोर्ट को रोकने और प्रभावित करने के लिए 5 लाख रुपए की डिमांड की थी। पीड़िता ने मामले की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त एसपी से की, जिसके बाद योजना बनाकर जाल बिछाया गया।
18 अगस्त को लोकायुक्त की टीम ने भोपाल के पंचशील नगर स्थित आरोपी के मकान नंबर जी-21 (प्रशासनिक अकादमी के सामने) पर दबिश दी। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की पहली किस्त 1 लाख रुपए स्वीकार की, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज लोकायुक्त टीम ने आरोपी जीवन लाल बरार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन 2018 की धारा 7, 13(1)(बी) और 13(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी ने किया। उनके साथ निरीक्षक रेखा प्रजापति, उमा कुशवाहा, जितेंद्र यादव समेत लोकायुक्त जबलपुर की पूरी टीम मौजूद रही।