Jabalpur News: तिलवारा-लम्हेटा बायपास में सड़क हादसा, 25 वर्षीय महिला और 1 साल के मासूम की मौत

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। तिलवारा-लम्हेटा बायपास पर बरगी की ओर जा रहे एक परिवार को तेज रफ्तार हाइवा डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 25 वर्षीय महिला और उसकी 1 साल की मासूम बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना शुक्रवार शाम 7 बजे की बताई जा रही है, जब बरगी निवासी परिवार लम्हेटा बाईपास होते हुए अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला और बच्ची कई फीट दूर जा गिरीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को 108 से पहुंचाया गया अस्पताल सूचना मिलते ही तिलवारा थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को 108 एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। वहीं मृत महिला और बच्ची के शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद मर्चुरी भेजा गया।हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।