Jabalpur News: कांग्रेस ने जिला शिक्षा विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
Jabalpur News: Congress accuses district education department of corruption

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। “रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना” में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) घनश्याम सोनी द्वारा गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि “रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना” में चयन से पहले ही नाम तय कर भारी घूस वसूली गई। योजना की प्रेस विज्ञप्ति 14 जुलाई को जारी की गई, लेकिन चयन हेतु विज्ञापन अंतिम तिथि 21 जुलाई को ही प्रकाशित किया गया।
जो संपूर्ण चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है। यह भ्रष्टाचार पूर्ण रूप से सुनियोजित प्रतीत होता है, जिसमें नियमों एवं प्रक्रियाओं की खुली अवहेलना हुई है। इसके अतिरिक्त कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से यह भी प्रश्न किया “जब घनश्याम सोनी का स्थानांतरण भोपाल हो चुका है, तो अब तक उन्हें कार्यमुक्त क्यों नहीं किया गया?”
इस अवसर पर सौरभ नाटी शर्मा, सतीश तिवारी, संतोष पंडा, गुड्डू नवी, राकेश पांडे, मदन लरिया, शिव कुमार चौबे, निर्मल चंद जैन, आरिफ बेग, जग्गू विश्वकर्मा, संजू ठाकुर, आशु वत्स, पूनम सोनकर, सुरेंद्र यादव, विष्णु विनोटिया, रितेश गुप्ता, प्रवेन्द्र चौहान, रवि गुप्ता, भारत पटेल, राजकुमार सोनी, विक्रम सिंह ठाकुर, अतुल जोसेफ, उदय राजपूत, दिलकश खान, इंदु सोनकर, राधा गुप्ता, पूजा सिंह, दीपक चौधरी, अज्जू नाटी, राकेश रैकवार, असलम खान, सुमित चौहान, इमरान खान, संदीप जैन, नीरज पटेल, मघुसदन चौकसे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -