Jabalpur News: युवती ने किया युवक का अपहरण फिर जमकर पिटवाया, वीडियो वायरल होने के पुलिस तक पहुंचा मामला
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। ग्वारीघाट थानाक्षेत्र में रहने वाले एक युवक को अपनी उम्र से बड़ी युवती के साथ दोस्ती करना महंगा पड़ गया। युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज होने के बाद वह जेल भी गया और उसके साथियों ने जमकर उसकी पिटाई भी की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि ग्वारीघाट में रहने वाले शांतनु घोष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2022 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलाकात धनवंतरी नगर स्थित क्षितिज मॉडल की शिक्षिका से हुई। दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी। इसके बाद शिक्षिका को 50 हजार रुपए की आवश्यकता पड़ी तो शांतनु ने उसकी मदद भी की।
इसके बाद भी कई मर्तबा शांतनु ने नगद और आॅनलाइन रुपए देकर मदद की। वर्ष 2024 में शिक्षिका ने कहा कि वह उसे पसंद करती है और शादी करना चाहती है। शांतनु ने शिक्षिका की उम्र अधिक होने के कारण शादी से इंकार कर दिया लेकिन वह लगातार दबाव बनाती रही। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ फिर युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना तिलवारा में प्रकरण दर्ज कराया।
इसी बीच 21 मई 2025 की रात 10 बजे शांतनु अपनी मां के साथ क्षितिज मॉडल स्कूल जा रहा था। आरोप है कि तभी एक सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू से शिक्षिका ने अपने सहयोगी रवि, अभिषेक, शुभम और अन्य के साथ उसे रोक और कार में बैठाकर क्षितिज मॉडल स्कूल ले गए। जहां सभी ने मिलकर शांतनु और उसकी मां के साथ जमकर अभद्रता की और शांतनु को बेरहमी से पीटा।
उक्त घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, आरोप यह भी है कि फुटेज निकालकर रवि, अभिषेक ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिसकी जानकारी शांतनु को जेल से बाहर आने के बाद लगी। जिसके बाद पीड़ित ने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।