Jabalpur News: सदर, गोराबाजार की सड़कों पर लगी होर्डिंग्स का विरोध,युवा कांग्रेस ने कैंट बोर्ड कार्यालय में किया हंगामा

Jabalpur News: सदर, गोराबाजार की सड़कों पर लगी होर्डिंग्स का विरोध,युवा कांग्रेस ने कैंट बोर्ड कार्यालय में किया हंगामा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सदर, गोराबाजार में होडिंग लगाए जाने के विरोध में गुरुवार को कैंट युवा कांग्रेस ने कैंट बोर्ड कार्यालय में जमकर हंगामा किया। युवा कांग्रेस के राहुल रजक, पवन कनौजिया ने बताया कि कैंट क्षेत्र में गोरा बाजार में जो राजनीतिक अवैध होर्डिंग लगी है, उनको हटाया जाए।

पूर्व में गोरा बाजार में ट्रस गिरने के कारण दुर्घटना हुई, उसके बाद भी कैंट बोर्ड ने कोई एक्शन नहीं लिया। गोरा बाजार में यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। लोग वहां पर व्यापार करते हैं, दुकानों के ऊपर होर्डिंग लगी हुई है। लेकिन उसके बावजूद भी कैंट वोट में कोई भी एक्शन नहीं ले रहा है।

कैंट कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान राहुल रजक, पवन कनौजिया,धर्मेंद्र कुशवाहा,फ्रैंकलिन फ्रांसिस, वासिद,हेमंत मालिक,खुन्नू यादव,नितेश बिल्वैया ,अनुज यादव,शिव नारायण, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।