Jabalpur News: सूर्य हाफ मैराथन 2024 में 10 हजार से ज्यादा प्रतिभागी उतरेंगे सड़क पर, बिब एक्सपो आज से शुरू
Jabalpur News: More than 10 thousand participants will take to the streets in Surya Half Marathon 2024, Bib Expo starts from today

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। आर्मी मुख्यालय मध्यभारत एरिया जबलपुर में 17 नवंबर को प्रस्तावित सूर्य हाफ मैराथन 2024 के लिए अभी तक 10 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने पंजीयन करा लिए हैं। लोंगो में मैराथन को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। वहीं आज से सभी प्रतिभागियों के लिए बिब एक्सपो और रेस डे की जानकारी साझा करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि आयोजन के दौरान कोई भी अव्यवस्था न हो।