Jabalpur News: 2 साल चली विभागीय जांच के बाद जेडब्ल्यूएम निर्दोष पाए गए

Jabalpur News: JWM found innocent after 2 years long departmental investigation

Jabalpur News:  2 साल चली विभागीय जांच के बाद जेडब्ल्यूएम निर्दोष पाए गए

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) में दो साल चली विभागीय जांच के बाद जेडब्ल्युएम निर्दोष पाए गये है।

जानकारी के मुताबिक 6 दिसंबर 2022 को आयुध निर्माणी खमरिया के दो राजपत्रित अधिकारी जयन्त रॉय एवम नवीन शर्मा को 84mm के लॉट रिजेक्शन कि वजह से निलंबित कर दिया गया था।

लगभग दो वर्षों तक चली विभागीय जांच के पश्चात दोंनो ही अधिकारियों को दोषमुक्त पाया गया है। जिसके आदेश DoO Kolkata से निर्गमित कर दिये गये हैं।

Indian ordnance factories gazetted officers association (IOFGOA) OFK  ने मुख्य महाप्रबंधक एवम जांच अधिकारी को निष्पक्ष जांच हेतु आभार व्यक्त किया है। विभागीय जांच में जयन्त रॉय एवम नवीन शर्मा का पक्ष बीबी ओझा ने रखा था।

IOFGOA के डीके पाण्डेय, एम भट्टाचार्या, वि सजीव, मुकेश सिँह, अमिताभ रॉय, हरीश रावत, awdhhes Dwivedi, सुब्रतो मुख़र्जी, सुरेश यादव, ऍफ़ एन राय इत्यादि ने मुख्य महाप्रबंधक,  जांच अधिकारी का आभार व्यक्त किया।