Jabalpur News: खालसा पंथ का सृजन दिवस बैसाखी महापर्व की आज शहरभर में धूम

Jabalpur News: The festival of Baisakhi, the creation day of Khalsa Panth, is being celebrated across the city today

Jabalpur News: खालसा पंथ का सृजन दिवस बैसाखी महापर्व की आज शहरभर में  धूम

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। खालसा पंथ का सृजन दिवस और फसलों की कटाई उपरान्त मनाया जाने वाला वैसाखी महापर्व की आज सिख समुदाय में धूम रही। वैसाखी पर्व पर मुख्य आयोजन गुरुद्वारा प्रेमनगर मदनमहल और गुरुद्वारा जीसीएफ में आयोजित हुआ।

आज सुबह दोनों ही आयोजनों में श्री दरबार साहिब अमृतसर, पंजाब के विख्यात हुजूरी रागी जत्था भाई जगतार सिंह, ढाड्डी जत्था भाई ब्रिछपालसिंह, बरकंडी वाले, इतिहासविद ज्ञानी हरमीत सिंह,जम्मू सहित अनेक विद्वतजनों शिरकत की अभिलाषियों को अमृत पान भी करवाया गया।

इस अवसर पर सिख नारी मंच के नेतृत्व में रक्तादान शिविर भी लगाया गया। विभिन्न संस्थाओं द्वारा लस्सी और शरबत, छबील के स्टाल लगाकर सेवा की गई। हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे और युवाओं ने गुरु का लंगर ग्रहण किया।

प्रधान साहब मंजीत सिंह ननडा, चरणजीत सिंह कैला, सुरिंदर सिंह होरा, हरमीत सिंह धन्जल, बलजीत सिंह मांगट, अवतार सिंह पलाहा, अजायब सिंह कैंबो एवं प्रबंधक कमेटी के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

गुरुद्वारा जीसीएफ के प्रधान महेंद्र सिंह नागी एवं सचिव परमदीप सिंह मैनी ने बताया कि आजादी से पूर्व सन् 1941 से यहां वैसाखी महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां आज कीर्तन दरबार और गुरु का लंगर पंगत में वितरित किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने ग्रहण किया।

इस अवसर पर गणमान्य समाज सेवियों को सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा नगर के विभिन्न हिस्सों में फल और मिष्ठान के साथ ही जरुरतमंद छात्रों को कापी और किताबें भी प्रदान की गई। वैसाखी पर आज रातभर गुरु का लंगर पकाने और तैयार करने हेतु कार सेवा की गई इसमें महिला पुरुषों के साथ ही युवा एवं बच्चों ने भी शिरकत की। वैसाखी पर गुरुद्वारों की आकर्षक विद्युत सज्जा से रोशन किया गया है।