Jabalpur News: यशवंतरपुर-गया-यशवंतपुर के बीच चलेगी ट्रेन, मदन महल स्टेशन में रहेगा ठहराव...जबलपुर स्टेशन पर रुकेगी एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस

Jabalpur News: Train will run between Yeshwantarpur-Gaya-Yeshwantpur, will stop at Madan Mahal station... LTT-Chhapra Express will stop at Jabalpur station

Jabalpur News: यशवंतरपुर-गया-यशवंतपुर के बीच चलेगी ट्रेन, मदन महल स्टेशन में रहेगा ठहराव...जबलपुर स्टेशन पर रुकेगी एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। ग्रीष्मकाल में ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को सुविधायुक्त यात्रा कराने के लिए सभी रूटों पर समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर व एलटीटी-छपरा-एलटीटी के बीच समर स्पेशल शुरू होने वाली हैं जिनका ठहराव क्रमश: मदन महल व मुख्य रेलवे स्टेशन जबलपुर में दिया जाएगा।

गाड़ी संख्या 06563 यशवंतपुर-गया समर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 14 जून तक प्रत्येक शनिवार को यशवंतपुर स्टेशन से 7:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को 15:55 बजे मदन महल स्टेशन पहुंचेगी। वहीं तीसरे दिन सोमवार को 8:15 बजे गया स्टेशन पहुुंचेगी।

इस प्रकार गाड़ी संख्या 06564 गया-यशवंतपुर ट्रेन 14 अप्रैल से 16 जून तक प्रत्येक सोमवार को गया स्टेशन से रात्रि 23:45 बजे प्रस्थान कर मदन महल स्टेशन 12:23 बजे पहुंचेगी तथा तीसरे दिन बुधवार को रात 21:30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी।

रास्ते में यह गाड़ी यलहंका जंक्शन, धर्मावरम, अनंतपुर,गुत्ती जंक्शन,डोन जंक्शन,कर्नूलु सिटी,महबूबनगर, काचीगुडा, काजीपेट,रामागुंडम,बल्लारशाह,नागपुर, इटारसी,पिपरिया, नरसिंहपुर,मदन महल, कटनी,सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी,मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,भभुआ रोड, सासाराम एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रूकेगी। 

इसी तरह से एलटीटी-छपरा-एलटीटी के मध्य सात-सात ट्रिप के लिए चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन का ठहराव पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर दिया जाएगा। यह गाड़ी संख्या 01029 एलटीटी से छपरा स्पेशल ट्रेन आज 13 अप्रैल से 25 मई तक प्रत्येक रविवार को एलटीटी स्टेशन से रात 22:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन जबलपुर स्टेशन पर शाम 7 बजे पहुंचेगी तथा मंगलवार को दोपहर 13:15 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन छपरा स्टेशन से15 अप्रैल से 27 मई के बीच प्रत्येक मंगलवार को शाम 19:00 बजे चला करेगी और अगले दिन 12:10 बजे जबलपुर पहुुंचेगी व गुरूवार को सुबह 8:00 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।