Jabalpur News: बरसात टपकती छत के बीच पढ़ाई और गंदगी में बनता है खाना, उतरा शासकीय स्कूलों का मेकअप

Jabalpur News: Studies are done amidst the leaking roof during rains and food is prepared in filth, the makeup of government schools has come off

Jabalpur News: बरसात टपकती छत के बीच पढ़ाई और गंदगी में बनता है खाना, उतरा शासकीय स्कूलों का मेकअप

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। जुलाई माह में लगातार जारी बारिश के दौर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शासकीय स्कूलों में व्यवस्थाओं के दावों की पोल खोलकर रख दिया है। हालात यह कि स्कूलों को ब्यूटीफिकेशन और आधुनिक बनाने के नाम पर किया गया मेकअप पहली बरसात की झड़ी में धुलकर उतर गया है।

ताजा मामला जिले की बरगी क्षेत्र के सगड़ा (झपनी) शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल से जुड़ा है। बच्चों को हो रही परेशानी से जुड़ी एक लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक पहुंची है। वहीं अव्यवस्था से जुड़े कई वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं।

शिकायत कर्ता जनपद सदस्य नारायण शर्मा ने बताया कि हालही में स्कूल का नया भवन बनाया गया था। लेकिन पहली बरसात में ही छत टपकने लगी है। ऐसे में भले ही क्लास रूम के अंदर नए डेस्क बेंच रखे हो, बच्चें अंदर बैठने को तैयार नहीं होते हैं। बच्चें कहते हैं कि पढ़ाई के दौरान अचानक पानी उनकी किताब-कापियों में टपकने लगता है,पूरी मेहनत बेकार हो जाती है।

देखिए वीडियो -

https://youtu.be/YBAo9j0dHAo

जनपद सदस्य ने अपनी शिकायत में बताया है कि बच्चों के लिए जहां खाना बनाया जाता है वह भवन तो पूरी तरह से जर्जर हो गया है। पूरी छत टपकती है ऐसे में वहां किन परिस्थितियों के बीच खाना बनाया जाता होगा और वह कितना स्वच्छ होता होगा इसकी कल्पना ही की जा सकती है।

बरसात के दिनों में भवन में पानी टपकने के चलते बच्चों को क्लास रूम के बाहर बैठक कर पढ़ाई करनी पड़ती है। शिक्षक सुरक्षित स्थान देखकर क्लास लगा लेते हैं। सबसे चिंता के बात यह कि स्कूल के ऐसे हालातों को देखते हुए ज्यादात्तर बच्चे बरसता के दिनों में स्कूल आते ही नही है।