Jabalpur Railway News: रीवा-बांद्रा टर्मिनस के मध्य चलेगी अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन, नरसिंहपुर मदनमहल कटनी मैहर सतना स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
Jabalpur Railway News: Unreserved summer special train will run between Rewa-Bandra Terminus, will stop at Narsinghpur, Madanmahal, Katni, Maihar, Satna

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा समर के दौरान सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस-रीवा-बांद्रा टर्मिनस के मध्य 05-05 ट्रिप अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। यह अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रीवा स्टेशन से प्रारम्भ/टर्मिनेट होकर इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।
इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार एवं 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। गाड़ी संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस से रीवा अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 1 मई से 29 मई 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से भोर 04:30 बजे प्रस्थान कर, इटारसी रात 21:05 बजे, पिपरिया 22:18 बजे, नरसिंहपुर 23:10 बजे, पहुँचकर अगले दिन मदनमहल मध्य रात्रि 01:00 बजे, कटनी 02:40 बजे, मैहर 04:10 बजे, सतना प्रातः 05:20 बजे और शुक्रवार सुबह 07:00 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09030 रीवा से बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 2 मई से 30 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को* रीवा स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर, सतना दोपहर 12:20 बजे, मैहर 12:45 बजे, कटनी 14:00 बजे,मदनमहल सायं 16:05 बजे, नरसिंहपुर 17:05 बजे, पिपरिया 18:00 बजे, इटारसी रात 19:55 बजे पहुंचकर और दूसरे दिन शनिवार सुबह 11:30 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के ठहराव:- यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, अमलनेर, धरणगांव, जलगाव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी, मैहर, एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन वेबसाइड प्राप्त कर सकते हैं।