Jabalpur News: भूरा ज्वेलर्स के संचालकों को लूटने वाले अंतराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, 30 लाख के जेवर मिले
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत 16 दिसंबर को भूरा ज्वेलर्स के संचालकों के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूट में शामिल अंतराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 30 लाख के जेवर बरामद कर लिए हैं।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 पल्लवी शुक्ला को विश्वसनीय मुखबिर से प्रकरण के आरोपियों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई । नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर महादेव नागोतिया तथा थाना प्रभारी पनागर विपिन ताम्रकार की टीम उत्तर प्रदेश भेजकर मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक कराये जाने पर ज्ञात हुआ कि वीरेन्द्र यादव निवासी प्रतापगढ, दीपक त्रिपाठी निवासी फाफामऊ प्रयागराज उत्तरप्रदेश के द्वारा अपने साथियों गोविन्द पाण्डे, रवि पासी, रंजीत यादव, सत्यम तिवारी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित की गई है।
उपरोक्त सभी संदेहियों की तलाश करते हुए विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज में दबिश देते हुए दीपक त्रिपाठी को तथा नगापुर में दबिश देते हुए गोविन्द पाण्डे उर्फ कान्हा को पकडा जाकर थाना पनागर लाया गया।ं दोनों से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा लगातार गुमराह करने का प्रयास किया गया सघन पूछताछ करने पर दोनो ने वीरेन्द्र यादव का फरारी के दौरान जबलपुर मे आकर रूकना एवं भूरा ज्वेलर्स की रैकी करने की बात बताये तथा वीरेन्द्र यादव द्वारा रैकी कर सूचना देने पर वीरेन्द्र द्वारा ही चुराई हुई 2 सुपर स्पेलेण्डर एवं 1 अपाचे मोटर साईकिल से दिनाँक 14.12.2025 को प्रतापगढ से रवाना होकर दिनाँक 15.12.25 की शाम को पनागर आकर लूट की योजना बनाना किन्तु डायल 112 पुलिस के मौके पर आ जाने के कारण लूट की घटना को अंजाम न देने की बात बताये।
दूसरे दिन दिनाँक 16.12.25 की शाम को पुनः सभी 06 आरोपीगणों के द्वारा भूरा सोनी एवं उसके लड़के कान्हा सोनी के साथ तीन थैलों मे भरे सोने चांदी के जेबरात लूटकर ले जाना बताये है । दोनों आरेापियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर दोनों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपियों के द्वारा बताये कथनों के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल , नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी पनागर की टीम एवं क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा माल बरामदगी हेतु आरोपियों द्वारा बताये हुए स्थानों उत्तरप्रदेश मे दबिश दी गई किन्तु उनके बताये स्थान पर आभूषण न मिलने पर दोनों आरोपीगणों से पुनः पूछताछ की गई।
माल बरामदगी के प्रयास किये गये जिनके द्वारा घटना के बाद इंद्राना के पास ग्राम बनखेड़ी मनका पहाड़ी के घने जंगल मे हिस्सा बटबारे के बाद अपने अपने हिस्से मे मिले सोने चांदी के जेवरातों को जंगल मे गड्ढा खोदकर गड्ढों मे आभूषण मे छिपाना बात बताये । आरोपी दीपक त्रिपाठी की निशादेही पर 98 ग्राम सोने के एवं चांदी के 1906 ग्राम वजनी जेवर तथा नगदी रकम 1 लाख रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त बिना नंबर की सुपर स्पेलेण्डर मोटर साईकिल तथा आरोपी गोविन्द पाण्डे की निशादेही पर 54 ग्राम सोने के एवं 1104 ग्राम चांदी के जेवरात एवं अपाचे मोटर साईकिल बिना नंबर की जप्त की गयी है।
प्रकरण का एक आरोपी वीरेन्द्र यादव घटना के उपरांत जबलपुर पुलिस से बचने के लिये थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ के एक अन्य अपराध मे जिला प्रतापगढ न्यायालय मे सरेंडर कर दिया जो वर्तमान मे जिला जेल प्रतापगढ मे बंद है जिसका प्रोटेक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी की प्रकिया प्रांरभ की गयी है । आरोपी रवि पासी, सत्यम तिवारी एवं रंजीत यादव की सरगर्मी से तलाश हेतु टीमे रवाना है ।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DTIMtaVASjb/?igsh=dnplbWc3MDE1cjRr
उल्लेखनीय है कि प्रकरण के सभी आरोपी काफी खतरनाक एवं खूखार किस्म के शातिर अपराधी हैं जिनके विरूद्ध उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र में लूट डकैती जैसे जघन्य अपराध पंजीबद्ध हैं । उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को शाम लगभग 7-15 बजे बड़े भाई सुनील उर्फ भूरा सोनी तथा भतीजे कान्हा सराफ दुकान बंद करके अपनी ओला स्कूटर से दुकान मे रखे सोने चांदी के आभूषणों को चार थैलों मे रखकर घर जा रहे थे।
जिन्हें रास्ते मे सोनिया ज्वेलर्स के मकान के पीछे वाली गली मे तीन मोटर साईकिलों से 6 व्यक्ति आकर कट्टा की नोक एवं हथौड़ी से मारपीट कर सोने चांदी के आभूषण से भरे तीन थैले छुड़ाकर 2 काले रंग की 2 मोटर सायकल एवं एक सफेद रंग की अपाचे मोटर सायकल में बेठकर सोने चांदी के सामान रखे तीन थैले सहित कुलिया होते हुए हाईवे की ओर भाग गये थे। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात 6 व्यक्ति के विरुद्ध 310(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
गिरफ्तार आरोपी -
- दीपक त्रिपाठी पिता स्व.राजकुमार त्रिपाठी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम छत्ता कापूर्वा थाना महेशगंज जिला प्रतापगढ उत्तर प्रदेश हाल 23 डी/4के गंगा नगर पुराना फाफामऊ थाना फाफामऊ जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश
- 2. गोविन्द पाण्डे उर्फ कान्हा पिता हरिश्चन्द्र पाण्डे उम्र-32 वर्ष निवासी ग्राम लक्षीपुर थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ उत्तर प्रदेश हाल प्लाट न.216 तेजबहादुर नगर थाना कपिलनगर नागपुर महाराष्ट्र
जप्ती- छीने हुये सोने के आभूषण वजनी 152 ग्राम तथा चांदी के आभूषण वजनी 3010 ग्राम, नगदी 1 लाख रूपये , सोने चांदी के जेवर नगदी सहित कुल कीमती 30,00,000/रूपये के तथा घटना में प्रयुक्त 1 सुपर स्पेलेण्डर, 1 अपाचे मोटर साईकिल तथा मोबाईल जप्त