Jabalpur News: रोड एक्सीडेंट की रोकथाम के लिए एनएसयूआई ने ट्रैफिक डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

Jabalpur News: NSUI submitted memorandum to traffic DSP for prevention of road accidents.

Jabalpur News: रोड एक्सीडेंट की रोकथाम के लिए एनएसयूआई ने ट्रैफिक डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर में आए दिन सामने आ रहे सड़क हादसों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश प्रवक्ता राहुल रजक एवं प्रदेश सचिव राहुल यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएसपी ट्रैफिक संतोष शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता राहुल रजक एवं राहुल यादव ने बताया कि जबलपुर शहर के जितने भी ट्रैफिक सिग्नल है, उनमें से अधिकांश बंद रहते हैं। रोड में जो पान की दुकान लगती है,सब्जी की दुकान लगती है। जिसके कारण यातायात बाधित होता है, वहीं लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नव वर्ष के बाद लगातार एक्सीडेंट पर एक्सीडेंट हो रहे हैं और लोगों की जाने जा रही है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उसके बाद भी कोई कठोर कार्रवाई का निर्णय नहीं लिया गया है। इस अवसर पर करण तामसेतवार, पवन कनौजिया ,विजय पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।