Jabalpur News: क्राइम ब्रांच एएसपी बने प्रदीप शेंडे , एसपी सम्पत उपाध्याय ने 5 एएसपी को सौंपी नई जिम्मेदारी
Jabalpur News: Pradeep Shende became Crime Branch ASP, SP Sampat Upadhyay handed over new responsibility to 5 ASPs.

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जिले में पदस्थ 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को उनकी कार्य दक्षता के अनुरूप एसपी सम्पत उपाध्याय ने नए सिरे से प्रभार सौंपे हैं। लंबे समय से क्राइम ब्रांच के एएसपी रहे समर वर्मा को क्राइम से हटाकर उन्हें गोरखपुर, कैंट, बरगी और गढा संभाग सहित लाइजनिंग और प्रोटोकॉल की कमान सौंपी है।
क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी प्रदीप शेंडे को दी गई है। एएसपी शेंडे के पास क्राइम ब्रांच के साथ-साथ संपत्ति संबंधी अपराध, अपराध थाना, सीसीटीएनएस, एनडीपीएस सहित अन्य प्रकरणों का नोडल बनाया गया है। एएसपी शहर आईपीएस आनंद कलादगी को कोतवाली संभाग, ओमती, गोहलपुर, रांझी, माढोताल, अधारताल, लाइन, कानून एवं शांति व्यवस्था प्रोग्राम, जिला विशेष शाखा, पुलिस कंट्रोल रूम और डायल-100 का प्रभारी बनाया गया है।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ग्रामीण में सिहोरा और पाटन अनुभाग के साथ मुख्यालय, चुनाव सेल, एसपी कार्यालय के कार्य, आर्म्स एक्ट संबंधी, पुलिस अधिकारी-जवानोें के विरूद्ध दर्ज अपराध के मामलों का नोडल बनाया गया है। इसी तरह एएसपी सोनाली दुबे को ट्रेफिक की जिम्मेदारी के साथ महिला सुरक्षा शाखा, शिकायत शाखा, सीएम हेल्पलाइन, आलम्बन, पॉक्सो एक्ट, वेलफयर, उर्जा डेस्क सहित अजाक मामलों का नोडल बनाया गया है।