Jabalpur News: विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घेरा रांझी थाना, जाॅय सेकेंडरी स्कूल संचालक मेबन पर रासुका लगाए जाने की उठाई मांग
Jabalpur News: Vishwa Hindu Parishad-Bajrang Dal workers surrounded Ranjhi police station, raised the demand of imposing NSA on Joy Secondary School operator Meban

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग को लेकर रांझी थाना का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने स्कूल संचालक के विरोध में नारेबाजी करते हुए थाना प्रभारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
रांझी पुलिस थाना में ज्ञापन देते हुए विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के अंशु कनौजिया ने बताया कि 1 अप्रैल को जॉय स्कूल विजय नगर के संचालक अखिलेश मेबन के द्वारा हमारे आराध्य भगवान श्रीराम जी के लिए एवं समस्त हिन्दू समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जिसका विरोध विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा शांतिपूर्वक स्कूल में किया जा रहा था। वहां पर भी इसी प्रकार से कार्यकर्ताओं को उकसाने एवं अपशब्दों का प्रयोग स्कूल प्रबंधन के द्वारा किया जाने लगा।
श्री कनौजिया ने बताया कि जब विरोध ज्यादा बढ़ा तो पुलिस के द्वारा वहां पर सभी को अलग कराया गया। प्रभु राम के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अखिलेश मेबन के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट विजय नगर जबलपुर थाने में दर्ज की गई है, जिसमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गयी है। विश्व हिंदू परिषद शासन प्रशासन से यह मांग करता है कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले स्कूल संचालक जिसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। लिहाजा उस पर रासुका की कार्रवाई की जाए।अन्यथा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल भविष्य में उग्र आंदोलन करेगा।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DH_Nu31BdFK/?igsh=aWJpY2tjN24wc3Zi