Jabalpur News: जमीनी विवाद में 65 वर्षीय महिला से मारपीट, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी बोले आरोपियों की संख्या बढ़ेगी

Jabalpur News: 65-year-old woman beaten up in land dispute, after CCTV footage surfaced police officer said the number of accused will increase

Jabalpur News: जमीनी विवाद में 65 वर्षीय महिला से मारपीट,  सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी बोले आरोपियों की संख्या बढ़ेगी

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। जमीन के एक टुकड़े के लिए रांझी में वृद्ध 65 वर्षीय महिला को साथ चार लोगों द्वारा की गई मारपीट का मामला गर्माता जा रहा है। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी उक्त प्रकरण में कठोर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गत 31 मार्च को रांझी प्रभात स्कूल के समीप रहने वाली 65 वर्षीय तुलसा साहू के साथ कार सवार महिला और पुरुषों द्वारा मारपीट की गई थी। उक्त प्रकरण में पुलिस ने महिला की शिकायत पर एक व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली थी।

लेकिन अब पुलिस को उक्त घटनाक्रम से जुड़े सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसके बाद सीएसपी रांझी का कहना एफआईआर में और लोगों के नाम भी जोड़े जाएंगे। उक्त घटना मानवता को शर्मशार करने वाली है। विवाद की वजह यह बताई जा रही है कि तुलसा साहू के घर के पीछे की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।

उक्त जमीन पर आदित्य जैन नामक व्यक्ति अपना स्वामित्व जताते हैं। इसी विवाद के चलते 31 मार्च को जब वृद्ध महिला मंदिर से दर्शन कर लौट रही थीं, तभी कार सवार दंपति ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। इसके बाद दोनों ने उनके साथ मारपीट की। जिसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।

देखिए वीडियो - https://www.instagram.com/reel/DH_AOaEB1CC/?igsh=MXIyNjBtN3B5MzNlNw==