Jabalpur News: चलती ट्रेन में भांजी के पति पर दनादन चाकू चला मौत के घाट उतारने वाला मामा ससुर गिरफ्तार
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गत सोमवार 27 अक्टूबर को धनबाद से चलकर उधना जाने वाली ट्रेन क्रमांक 09040 के एस/4 में दनादन चाकूओं के वार कर नर्मदापुरम जिले निवासी 31 वर्षीय युवक शैलेन्द्र हालिया को मौत के घाट उतारने वाले उसके मामा ससुर को बुधवार को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी गोविंद रघुवंशी ( निवासी ग्राम मरकाढ़ाना थाना पिपरिया) को GRP पुलिस ने पिपरिया नर्मदापुरम से गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी GRP भावना मरावी ने बताया कि 27 अक्टूबर को धनबाद से चलकर उधना जाने वाली ट्रेन क्रमांक 09040 के एस/4 में चाकूबाजी की घटना में घायल हुए शैलेन्द्र हांडिया को गंभीर हालत में जबलपुर रेलवे स्टेशन में उतारा गया था।
जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। युवक की हत्या करने के मामले में उसके मामा ससुर गोविंद रघुवंशी का नाम सामने आया था। पीड़ित की मौखिक रिपोर्ट पर देहाती नालसी एवं मृत्युकालिक कथन लेख कर थाना जीआरपी जबलपुर में अपराध क्र. 928/25 धारा 109 बीएनएस का कायम किया गया था। वहीं आहत की उपचार दौरान मेडीकल अस्पताल जबलपुर में मृत्यु हो गई। जिससे मामले में धारा 103 (1) बीएनएस का इजाफा किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी से हत्या के संबंध में अन्य पूछताछ की जा रही है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
आरोपी को गिरफ्तार करने में जीआरपी थाना जबलपुर SHO संजीवनी राजपूत के नेतृत्व मे सउनि बीसी उद्दे प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, अरुण तिवारी, सतेन्द्र सिंह, रामनिवास ओझा शिवकुमार सोनकर, आलोक कोरी आरक्षक रविकांत, परशुराम, गोपाल, उमेश, संजीत शर्मा, ओमप्रकाश सायबर सेल से प्र.आर. सागर उपाध्याय जीआरपी चौकी पिपरिया के सउनि वीपी पासी प्र.आर योगेश पचौरी शिवम राठौर, एवं एवं आरपीएफ स्टाफ के महेश गुप्ता एवं देवेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।