Jabalpur News: पुलिस पहरे में टिमरी में हुए चारों मृतकों के अंतिम संस्कार, चौकी प्रभारी नुनसर को हटाया गया

Jabalpur News: The last rites of the four dead took place in Timri under police guard, outpost in-charge Nunsar was removed.

Jabalpur News: पुलिस पहरे में टिमरी में हुए चारों मृतकों के अंतिम संस्कार, चौकी प्रभारी नुनसर को हटाया गया

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जमीन पर कब्जा और जुआ खिलाने की बात पर उपजे विवाद में तलवार से हमला कर 4 लोगों की दिनदहाड़े नृशंस हत्या करने वाले फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की 4 टीमों ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों में छापामार कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों को उठाया है। हत्याकांड के बाद से टिमरी गांव में अभी भी मातम पसरा हुआ है। मृतक सतीश उर्फ गुंजन पाठक उम्र 40 साल, मनीष उर्फ चंदन पाठक 34 साल, अनिकेत दुबे 25 साल और समीर दुबे 20 साल का अंतिम संस्कार टिमरी मुक्तिधाम में पुलिस पहरे के बीच में हुआ। पाठक और दुबे परिवार के परिजन, रिश्तेदारों सहित आसपास के गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ अंतिम संस्कार में मौजूद रही। पुलिस गांव की गलियों से लेकर मुक्तिधाम तक लोगों के बीच इसलिए बनी रही कि ग्रामीणों में हत्याकांड को लेकर क्या संवाद चल रहा है। इधर मेडिकल में भर्ती मुकेश और विपिन दुबे का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों द्वारा दोनों घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

सड़क पर बैठीं सैकड़ों महिलाएं, परिजन, बच्चे और ग्रामीणों ने एएसपी सूर्यकांत शर्मा से कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करो, आरोपियों के घर तोड़ों और थाना प्रभारी पाटन को तत्काल हटाइए, तब मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। एसएसपी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी, सांसद आशीष दुबे, विधायक सुशील इंदू तिवारी, विधायक अभिलाष पांडे, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, दिनेश यादव पीड़ित परिवार के लोगों को समझाइश देते हुए अंतिम संस्कार कराने की कवायद करते रहे।
एएसपी ने मौके पर आक्रोशित लोगों से कहा कि आपने चौकी प्रभारी को हटाने के साथ 24 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही थी। पुलिस लगातार धरपकड़ कर रही है। चौकी प्रभारी नुनसर गणेश तोमर को हटा दिया गया है।
आरोपियों के घर-दुकान तोड़ने की मांग पर बताया गया कि एसडीएम को तत्काल प्रतिवेदन भेजा गया है, आदेश मिलने पर तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई  की जाएगी। दोपहर 12 बजे एएसपी ने कहा कि चिन्हित 9 आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सड़क पर लगा जाम खुला। चारों युवकों की लाशें घर पहुंचाई गर्इं।
 
इन पर हत्या का आरोप-
प्राथमिक पूछताछ में मृतकों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि टिमरी निवासी काूल साहू, दिन्नू साहू, पप्पू, मनोज, चंदूृ साहू, प्रदीप, लाली, गुड्ड आदि ने जघन्य हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया है। आज सुबह महिलाओं ने एएसपी से अन्य कुछ लोगों के हत्याकांड में शामिल होने की बात कही, एएसपी ने कहा आप कथन दर्ज कराइए, कार्रवाई होगी।
गांव का मंजर आज भी रहा डरावना-
4 लोगों की हत्या, सुबह से कई घरों में मची चीख-पुकार और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती से गांव का महौल डरावना रहा। महिलाओं ने अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर से नहीं निकलने दिया। गांव में 8वीं तक स्कूल है, गांव के अधिकांश बच्चे डर के कारण आज पढाई के लिए स्कूल नहीं गए।
ग्रामीणों में अंदरूनी रूप से चर्चा है कि अभी विवाद थमा नहीं हैं। पाठक, दुबे और साहू परिवारों में सवांद हीनता बढेगी, तो आगे भी झगड़ा होने की संभावना बनी रहेगी। गांव के बुजुर्ग और प्रबुद्धजन समय के बाद महौल को बदलने का प्रयास करेंगे। इधर यह भी चर्चा है कि डर के माहौल के बीच कई परिवार गांव से यह कहते हुए बाहर चले गए हैं कि रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में जा रहे हैं।
नकई घरों में नहीं चला चूल्हा-
वारदात के बाद से गांव के आधा दर्जन से अधिक घरों में चूल्हा नहीं जला। आज सुबह से गांव की किराना दुकानों के साथ चाय-पान की सभी दुकानों सहित अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे। सुबह से गांव में मृतक परिवार के घर आने-जाने वालों के वाहनों की कतार लगी रही है। कई बार गांव के अंदर ही जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
आज रात भी पुलिस रहेगी तैनात-
मामले की गंभीरता और तनाव बढने की स्थिति को भांपते हुए टिमरी गांव में आज रात में भी पुलिस बल की तैनाती करने की चर्चा है। पुलिस प्रभावी रूप से रात्रि और पुन: प्रभात गश्त करेगी। पुलिस ने गोपनीय सूचना संकलन के लिए अपना नेटवर्क भी गांव में बनाया है।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित परिवार और आक्रोशित लोगों द्वारा प्रदर्शन करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगें रखी गई थीं। चौकी प्रभारी नुनसर हो हटा दिया गया है। आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है, जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी। प्रदर्शन समाप्त हो चुका है, अंतिम संस्कार कराया जा रहा है।