Jabalpur News: यातायात में बाधक बन रहे अतिक्रमणों को देखने कलेक्टर - एसपी उतरे सड़क पर, गुरुवार से चलेगा बुल्डोजर
Jabalpur News: Collector - SP came on the road to see the encroachments that are hindering the traffic, bulldozer will run from Thursday

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शहर के प्रमुख मार्गों में सरल और व्यवस्थित यातायात के संचालन में बाधक बन रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी सम्पत उपाध्याय ने बीते 2 दिनों में बाजार क्षेत्र सहित व्यस्ततम सड़कों का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि अवैध अतिक्रमण और गलत पार्किंग को रोकने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे, ताकि वाहन चालकों को सुगम मार्ग मिल सके। निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने अवैध अस्थाई अतिक्रमण करने वालों को समझाइश देते हुए कहा कि 2 दिन के अंदर आप स्वयं कब्जा हटा लें, नहीं तो फिर प्रशासन अपने हिसाब से कार्रवाई करेगा।
अक्सर देखा गया है कि सड़कों पर शाम से देर रात तक होने वाली मनमानी की वजह से आपातकालीन सेवा वाले एंम्बुलेंस, अग्निशमन और कई अन्य जरूरी कार्य के लिए निकलने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसी जाम के बीच पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन फंसे रहते हैं।
होटल, बारात घर, मैरिज गार्डन के बाहर सड़क के दोनों ओर मेहमानों की कार+बाइक की पार्किंग मनमुताबिक होती रहती है। समारोह में शामिल होने आए लोगों को ट्रेफिक या किसी को होने वाली परेशानी से कोई सारोकार नहीं रहता है। शहर के अधिकतर मैरिज गार्डनों में पार्किंग की जगह ही नहीं है, जिससे समारोह खत्म होने तक मौके पर जाम की स्थिति बनी ही रहती है।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण और टे्फिक जाम की समस्या से निपटने के लिए अभी सर्वे का काम चल रहा है। बाजार क्षेत्र सहित अलग-अलग हिस्सों में हम भ्रमण कर देख रहे हैं कि कहां-कहां किस तरह की कार्रवाई की जा सकती हैं। पूरा प्लान बनाकर गुरूवार-शुक्रवार से समुचित कार्रवाई की जाएगी।
एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि ट्रेफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों में टीमें जगह चिन्हित कर रही हैं, जहां पर ट्रेफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। प्रशासन-पुलिस और नगर निगम कई क्षेत्रों का भ्रमण अस्थाई अतिक्रमण चिन्हित कर रही है।