Jabalpur News: मैट्रिमोनियल साइट में राहुल बन हुसैन ने दिया शादी का प्रस्ताव फिर किया दैहिक शोषण, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jabalpur News: Rahul Ban Hussain proposed marriage in matrimonial site and then physically exploited him, police arrested him.

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मैट्रिमोनियल साइट पर राहुल बनकर हुसैन ने एक 37 वर्षीय महिला को शादी का प्रस्ताव देकर दुष्कर्म किया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बायोडाटा देखकर मोहम्मद हुसैन नामक युवक ने अपना नाम बदलकर युवती को शादी का प्रस्ताव दिया फिर उसे लॉज में बुलाकर दैहिक शोषण किया। युवती ने जब शादी की बात की तो वह टाल-मटौली - कर युवती को धमकाते हुए जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करने लगा। वहीं जब युवती को उसका असली नाम पता चला तो उसने शुक्रवार की रात थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने पहुंची पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने मैट्रिमोनियल साइट पर अपना बायोडाटा और प्रोफाइल अपलोड किया था। इसी साइट विदाई पर मो. हुसैन ने भी अपना बायोडाटा और कंट्रोल प्रोफाइल डाल रखा था। इसी साइट के जरिए करीब डेढ़ साल पहले दोनों की पहचान हुई।
मो. हुसैन ने अपना नाम राहुल बताया और युवती को मिलने के लिए एक रेस्टॉरेंट बुलाया। वहां पर शादी की बात तय हुई थी। उसके बाद उसने 22 सितम्बर को युवती को शादी की बात करने का झांसा देकर मिलने के लिए बुलाया और दर्पण लॉज ले गया। वहाँ पर जबरन उसका दैहिक शोषण किया फिर शादी के लिए इनकार कर उसे धमका रहा था।
कोतवाली संभाग के सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया, आरोपी ने युवती को धोखे में रखकर शादी का झांसा दिया और होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है, और दोषी को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर मैट्रीमोनियल ने बिना आधार कार्ड के एक दूसरे को कैसे मिलाया। इस संबंध में कंपनी को भी नोटिस भेजकर जबाब मांगा जा रहा है।