Jabalpur News: सुबह 5:56 बजे रिकॉर्ड भीड़ के बीच विसर्जित हुई महाकाली
Jabalpur News: Mahakali immersed amidst record crowd at 5:56 am

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। लटकारी का पड़ाव में स्थापित ‘जबलपुर की महारानी’ के नाम से प्रसिद्ध महाकाली का विसर्जन सुबह करीब 5 बजे महाआरती के बाद भटौली कुंड में एयरबूम क्रेन से किया गया। बुधवार की शाम पड़ाव से निकला महाकाली का भव्य जुलूस तकरीबन 15 किलोमीटर चलकर ऐतिहासिक भीड़ के साथ ग्वारीघाट स्थित भटौली कुंड के समीप सुबह 5 बजकर 9 मिनट पर पहुंचा।
कुंड के पास आरती-पूजन के बाद 5:56 बजे मातारानी का विधि विधान से विसर्जन किया गया। जुलूस से लेकर विसर्जन होने तक कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पड़ाव वाली महाकाली के पीछे एक ओर महाकाली का भव्य जूलूस भी पीछे-पीछे चल रहा था। ग्वारीघाट रोड में महाकाली की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्गों ने सारी रात रतजगा किया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन कई अधिकारी कुंड तक पहुंचे थे।