Jabalpur News: बढ़ते आपराधिक गतिविधियों के विरोध में कांग्रेस ने घेरा रांझी पुलिस थाना
Jabalpur News: Congress surrounded Ranjhi police station in protest against increasing criminal activities

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शुक्रवार को उपनगरीय क्षेत्र राँझी, गोकलपुर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने रांझी पुलिस थाना का घेराव किया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि क्षेत्र में चोरियां, नशे का कारोबार, चाकू बाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही है।कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यह सब रा़ंझी पुलिस की निष्क्रियता के कारण हो रहा हैं। पुलिस और सत्ता के संरक्षण में जुआ सट्टा, नशाखोरी का व्यवसाय फल-फूल रहा है।
कांग्रेस नेता राजेश यादव ने बताया कि शोभापुर क्षेत्र में चार चोरी की घटनाएं हुई। पुराना शोभापुर निवासी यश यादव, रितेश यादव के घर से 10 लाख की चोरी हुई। वहीं शोभापुर निवासी रामकली पटेल और हरीश कुश्वाहा के यहां 4 लाख की चोरी हुई है। परन्तु पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
https://www.instagram.com/reel/DHfuTKFPh8X/?igsh=MWU0b2VreXIweGV4MA==
वहीं क्षेत्र में अन्य आपराधिक गतिविधियों पर भी पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। जिसके चलते कांग्रेस को आज थाना रांझी में धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम 10 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा भी मौजूद थे।