Jabalpur News: टिमरी हत्याकाण्ड के 9 आरोपी दबोचे गए, पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

Jabalpur News: 9 accused of Timri murder case arrested, Superintendent of Police revealed

Jabalpur News: टिमरी हत्याकाण्ड के 9 आरोपी दबोचे गए, पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। 27 जनवरी को पाटन थाना क्षेत्र में एक ही समाज के चार लोगों की निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो जबलपुर से अलग अलग स्थानो से गिरफ्तार किया गया था। वहीं 7 को जानकारी मिलने के बाद पचमढ़ी पुलिस ने अल सुबह पचमढ़ी के समर्थ होम स्टे पर दबिश देते गिरफ्तार किया था। हत्या के बाद सभी बिना नंबर की गाड़ी से पचमढ़ी पहुंचे थे। 

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 27 जनवरी को प्रातः 10-24 बजे डायल 100 एफ.आरव्ही. वाहन पाटन को सूचना प्राप्त हुई कि जबलपुर पाटन रोड  टिमरी तिराहा पर 2 पक्षों में विवाद होने से  एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के 4 लोगों की हत्या कर दी गयी है। सूचना पर तत्काल डायल 100, चौकी नुनसर एवं थान पाटन की पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने पर पुलिस के द्वारा मौके पर घायल  मुकेश दुबे एवं विपिन दुबे निवासी ग्राम टिमरी को पुलिस एवं परिजनो के द्वारा मुकेश दुबे को मडिकल कालेज जबलपुर एवं विपिन दुबे को स्वास्तिक अस्पताल जबलपुर में उपचारार्थ भर्ती कराया गया।  

मेडिकल कालेज में मुकेश दुबे उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम टिमरी पाटन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अपने परिवार के साथ रहकर खेती किसानी का काम करता है 27 जनवरी की सुबह लगभग 9-30 बजे उसके मामा का लडका चंदन पाठक ने आकर बताया कि मनोज साहू आदि से टिमरी तिराहे पर झगडा हो गया है। ऐसा कहते हुए चंदन वहां से टिमरी तिराहा तरफ चला गया। फिर वह  विपिन की मोटर सायकल पर बैठकर विपिन के साथ  टिमरी तिराहा पहुंचा।

जहां पुरानी रंजिश पर ग्राम टिमरी के रहने वाले पप्पू उर्फ नारायण साहू, चंदू उर्फ चंद्रभान साहू, दिनेश उर्फ दिन्नू साहू, मनोज साहू, संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया, अमित साहू, गॉव की तरफ से अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से टिमरी तिराहे पर उतरे। लाली उर्फ लुलिया हाथ मे बका एवं अन्य सभी हाथों मे तलवार तथा सर्वेश साहू , महेश साहू हाथ में लाठी एवं प्रदीप साहू अपने हाथ मे कुल्हाडी लिये था। सभी ने उक्त घातक हथियारों से लेस होकर एक राय होकर बलवा कर हमला कर उसके ममरे भाई सतीश पाठक उर्फ कुंजन उम्र 40 वर्ष, मनीष पाठक उर्फ चंदन उम्र 34 वर्ष  तथा भतीजे समीर दुबे उम्र 20 वर्ष एवं अनिकेत दुबे उम्र 26 वर्ष सभी निवासी टिमरी की हत्या कर दी।

आरोपी पप्पू उर्फ नारायण साहू, चंदू उर्फ चंद्रभान साहू, दिनेश उर्फ दिन्नू साहू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, महेश साहू, अमित साहू, प्रदीप साहू, लाली उर्फ लुलिया उर्फ संदीप नामदेव सभी निवासी ग्राम टिमरी के विरूद्ध अपराध क्रमंाक  34/25 धारा 190, 191(2), 191(3),103, 109(1), बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पतासाजी करते हुए फरार 9 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया जाकर घटना के सम्बंध विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रांरभिक पतासजी पर घटना का  कारण ज्ञात हुआ है कि  टिमरी तिराहे पर चाय की दुकान पर चंदन पाठक एवं मनोज साहू के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था। जिससे मनोज साहू अपने अन्य साथियों एवं रिश्तेदारों को घातक हथियारों से लैस होकर बुलवा लिया तथा मौके पर ही चंदन व कुंजन पाठक पर  जानलेवा हमला कर हत्या कर दिया। बीच बचाव करने आए अनिकेत दुबे एवं समीर दुबे की भी हत्या कर दी। तथा मुकेश दुबे एवं विपिन दुबे को गम्भीर रूप से घायल कर क्रेटा कार से भाग गए थे।

गिरफ्तार आरोपी

1-पप्पू उर्फ नारायण साहू निवासी टिमरी

2-चंदू उर्फ चंद्रभान साहू निवासी टिमरी

3-दिनेश उर्फ दिन्नू साहू निवासी टिमरी

4-मनोज साहू निवासी टिमरी

5-सर्वेश साहू निवासी टिमरी

6-विवेक साहू निवासी टिमरी

7-अमित साहू निवासी टिमरी

8-प्रदीप साहू निवासी टिमरी

9-संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया निवासी टिमरी