Jabalpur News: RDVV कुलगुरू पर लगे अभ्रद इशारे का मामला पहुंचा एमपी हाईकोर्ट,सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने का निर्देश
Jabalpur News: Case of indecent gesture against RDVV Vice Chancellor reached MP High Court, instructions to keep CCTV footage safe

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। एक बैठक के दौरान रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) कुलगुरू प्रोफेसर राजेश वर्मा द्वारा महिला अधिकारी को किए गए अभद्र इशारे का मामला अब एमपी हाईकोर्ट जा पहुंचा है। याचिका में rdvv कुलगुरू के खिलाफ उनके द्वारा दर्ज कराई गई यौन उत्पीड़न की शिकायत की जांच के लिए अदालत के हस्तक्षेप की मांग की गई है। याचिका पर सुनवाई उपरांत जस्टिस विशाल मिश्रा की कोर्ट ने rdvv रजिस्ट्रार और जबलपुर कलेक्टर से यह सुनिश्चित करने को कहा कि घटना के दिन कुलगुरू कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित हो और उसके साथ छेड़छाड़ न की जाए।