Jabalpur News:गोविंद गंज रामलीला समिति के सर्वानुमति से अनिल तिवारी 26वीं बार बने अध्यक्ष
Jabalpur News: Anil Tiwari became the president of Govind Ganj Ramlila Committee for the 26th time with unanimous consent
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। इस बार 160 वें वर्ष में प्रवेश कर रही श्री गोविंदगंज रामलीला समिति के सदस्यों ने इस वर्ष फिर सेवारत टीम पर ही भरोसा किया है। समिति ने 26वीं बार अनिल तिवारी को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी। तिवारी ने दोहराया कि वो सबको साथ लेकर भगवान की सेवा करने कृत संकल्पित हैं। चुनाव में कई बार भावनात्मक स्थिति भी निर्मित हुई। समिति के संरक्षकद्वय राकेश पाठक और राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। सदस्यों ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कमल किशोर तिवारी पिंटू, उपाध्यक्ष पद पर अजय तिवारी, अतुल पांडे, महामंत्री पद पर मनीष पाठक और कोषाध्यक्ष पद पर राजीव गोयल मंगू के नाम पर सहमति दी। संचालन पवन पांडे ने किया।
बजट ध्वनिमत से हुआ पास- कोषाध्यक्ष मंगू गोयल की सहमति से संरक्षक विजय सरावगी द्वारा गत वर्ष का आय-व्यय बजट पेश किया गया, जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि जिस तरह 160 वर्ष की परंपरा रही, उसी अनुरूप श्रीराम की मानव लीला का कार्यक्रम संपन्न होगा। अध्यक्ष अनित तिवारी और महामंत्री मनीष पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया। बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
मंचन के स्वरूप पर चिंतन- आम सभा की बैठक में रामलीला के स्वरूप पर विमर्श हुआ। कोषाध्यक्ष राजीव गोयल की ओर से बताया गया कि रामलीला के आयोजन पर भी महंगाई का साया आया है। स्टेज, श्रृंगार, जुलूस हर विभाग के खर्चे बढ़ रहे हैं। अध्यक्ष अनिल तिवारी ने मंचन, प्रदर्शन और नए पन पर जोर दिया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का स्वरूप और आकर्षणमय किया जाएगा।
बैठक में व्यास पं.वासुदेव शास्त्री, पं. रोहित दुबे, संरक्षक राकेश पाठक पीआरओ, विजय सरावगी, अरुण दुबे, राजकुमार गुप्ता, रवीन्द्र मघरिया, राकेश पाठक गायक, कैलाश दुबे, उमाशंकर रैकवार, किशन अग्रवाल, महेश गुललहा, आयुष तिवारी, आकाश पाठक, सौरभ, पटेरया, दीपक पांडे आदि उपस्थित रहे।