Jabalpur News: जबलपुर में कंबल बेच रहे थे अफगानी, फर्जी पासपोर्ट मामले में एटीएस ने उठाया

Jabalpur News: Afghans were selling blankets in Jabalpur, ATS picked them up in fake passport case

Jabalpur News: जबलपुर में कंबल बेच रहे थे अफगानी, फर्जी पासपोर्ट मामले में एटीएस ने उठाया

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मंगलवार को फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारतीय पासपोर्ट बनवा कर जबलपुर रह रहे 3 और अफगानी युवकों को एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (ATS) ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए विदेशी नागरिकों में से एक को सतपुला के पास से एटीएस ने उठाया है। यह धरपकड़ पूर्व में पकड़े गए अफगानी नागरिक सोहबत खान के मामले में चल रही जांच में मिले दस्तावेजों के आधार चल रही है।

बताया जाता है एटीएस ने शहर के छोटी ओमती इलाके में रहने वाले याकूब खान, मोहम्मद यूनुस और अब्दुल खान को पकड़ा है। ये जबलपुर में रहकर कंबल बेचने का काम करते थे। शुरूआती जांच में एटीएस को पता चला है कि तीनों आठ नल इलाके में एक किराए का मकान लेकर रह रहे थे।

तीनों अफगानी नागरिकों ने भारतीय दस्तावेज बनवा रखे थे। एटीएस अब यह जानने की कोशिश कर रही है, कि और कितने लोग अभी भी भारतीय दस्तावेज बनवाकर रह रहे हैं। एटीएस ने इससे पहले छह लोगों को पकड़ चुकी है, जिसमें कुछ जबलपुर के रहने वाले हैं।