Jabalpur News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उच्च शिक्षा मंत्री परमार के बयान पर किया पलटवार, बोले; वोट चोरी करके मंत्री बने हैं
Jabalpur News: Leader of Opposition Umang Singhar retaliated on the statement of Higher Education Minister Parmar, said; He became a minister by stealing votes

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर पिछले कई दिनों से जारी है। इसी बीच बुधवार को अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे कांग्रेस विधायक एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दावा किया कि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और पंजे का झंडा लहराएगा।
मंगलवार को जबलपुर में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर वोट चोरी का आरोप लगाए जाने पर उमंग सिंघार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे स्वयं वोट चोरी करके मंत्री बने हैं। मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर वोट चोरी नहीं होती, तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती, फर्जी जनादेश वाली भाजपा की सरकार नहीं।
उन्होंने कहा कि वोट चोरी चुनाव आयोग कर रहा है। वोट चोरी भाजपा करवा रही है। चुनाव आयोग कहता है कि हम पारदर्शिता रख रहे हैं, हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार है, पर वोट तब दिया जाता है जब मतदाता सूची में नाम हो। मतदाता जब पोलिंग बूथ पर जाता है, तो उसका नाम नहीं होता है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
उमंग सिंघार ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपने पोलिंग सेंटर में वोट बढ़ाती है, जबकि कांग्रेस के पोलिंग सेंटर में वोट कम करती है। उमंग सिंघार ने कहा कि हम यह सब प्रमाण के साथ कह रहे हैं। चुनाव आयोग ही जब पारदर्शिता नहीं रखना चाहता, तो सबसे पहले वही जवाब दे कि वह क्या चाहता है।