Jabalpur News: फ्लाई ओवर लोकार्पण से पहले मंत्री राकेश सिंह व विधायकों ने किया निरीक्षण

Jabalpur News: Minister Rakesh Singh and MLAs inspected before the inauguration of the flyover

Jabalpur News: फ्लाई ओवर लोकार्पण से पहले मंत्री राकेश सिंह व विधायकों ने किया निरीक्षण

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। दमोहनाका से मदनमहल चौक तक बन रहे 11 सौ करोड़ से अधिक लागत वाले एलिवेटिड कॉरीडोर के शुभारम्भ की घड़ी नजदीक है। संभवतः आगामी 23 अगस्त की शाम से फ्लाईओवर आम जनों का हो जाएगा। दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 12 से 2 के बीच होगा। इसके बाद आम जन फ्लाईओवर से आ जा सकेंगे।

लोकार्पण से पूर्व आज बुधवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया जनों ने फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री सिंह ने अधिकारियों को कुछ निर्देश भी दिए। लोर्काण समारोह को लेकर राकेश सिंह खासे उत्साहित नजर आए।

उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त को केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में इसका लोकार्पण होगा। समारोह में जिले के प्रभारी और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित कई नेताओं के उपस्थित रहने की संभावना जताई जा रही है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

 https://youtu.be/5qc3ygNMDiQ

इसके चलते जिला प्रशासन सहित निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग पूरी ताकत से फटाफट स्टाइल में काम निपटा रहा है। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए फ्लाई फ्लाईओवर निर्माण को लेकर आवश्यक चर्चा की। उन्होंनें इसकी भूमिका बनने से लेकर शुरुआत होने और काम काज के तरीकों, एक्सपर्ट की राय सहित कई तकनीकी पक्षों को रखा।