Jabalpur News: पुलिस लाइन में हुई गुंडों की परेड, दिलाई गई शपथ...नये उभरते बदमाशों पर फोकस
Jabalpur News: Parade of goons took place in the police line, oath was administered... Focus on newly emerging criminals

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जिले में लगातार बढते अपराध को लेकर अब पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस लाइन में शहरी क्षेत्र के बदमाशों की पुलिस ने पहचान परेड लेते हुए उन्हें शपथ दिलाई कि आगे से अपराध छोड़कर सही रास्ते पर चलेंगे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर दोबारा अपराध किया तो सीधे जेल जाने के लिए तैयार रहें।
अपराध और आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस ने करीब 16 थानों के निगरानी गुंडा, बदमाशों की क्लास ली है। निगरानी परेड में न पहुंचने वाले गुंडा/बदमाशों को पुलिस आज ही उनके निवास पर जाकर पूछताछ करेगी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जिले में चिन्हित 2 सैकड़ा से अधिक गुंडा/बदमाश हैं।
पुलिस द्वारा अपराधों में नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर, निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की निरंतर निगरानी की जा रही है। कुछ दिन पूर्व ही निगरानी गुंडा बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर को थाना बुलवाकर परेड की गई थी। निगरानी परेड में बॉडी ऑफेंस एवं प्रॉपर्टी ऑफेंस वाले आदतन अपराधियों की परेड आवश्यक रूप से कराई गई है।
परेड में शमिल गुंडा एवं निगरानी बदमाशों, हिस्ट्रीशीटर को शांतिपूर्ण एवं अपराधों से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं, नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है। गुंडा एवं निगरानी बदमाश लिस्ट में शामिल नए बदमाशों की परेड विशेष रूप से करवाई गई।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
अधिकांश गुंडा लिस्टेड बदमाश जेल में या क्षेत्र से बाहर हैं। परेड में सभी निगरानी, गुंडा बदमाशों एवं हिस्ट्रीशीटर को शांतिपूर्ण तरीके से रहने, उपद्रव न करने एवं क्षेत्र का माहौल खराब न करने हेतु समझाइश दी गई है।